-
वक्त के साथ रिश्तों का ये साया और घना होता जाए,
तू जहां भी रहे, वहां खुशियों का पेड़ लहराए। हैप्पी भाई दूज (Jansatta Photo) -
बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं चाहे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई दूज (Jansatta Photo) -
थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना।
मत डर अब तू इस दुनियां से, लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।।
भाई दूज की शुभकामनाएं (Jansatta Photo) -
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे मेरे भाई के द्वार
सदा दीपक से सजे ना हो कोई दुख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Jansatta Photo) -
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना, तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना, तेरी बहुत याद आती है, हैप्पी भाई दूज। (Jansatta Photo) -
भैया दूज का त्योहार है, भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया, आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है। (Jansatta Photo) -
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार, भाई दूज की शुभकामनाएं! (Jansatta Photo) -
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगड़ना फि प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। (Jansatta Photo) -
गंगा पूजे यमुना को, यमी पूजे यमराज को।
सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे
मेरे भाई आप बढ़ें, फूले-फलें।।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Jansatta Photo) -
चंदन का टीका नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं! (Jansatta Photo)
(यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने रोहित बल के खूबसूरत परिधान में मनाई दिवाली)
