-
हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का झड़ना, टूटना और बेजान होना आम बात है। अगर आप भी अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान लेकिन असरदार आदतें अपनानी होंगी। आइए जानते हैं बालों की ग्रोथ बढ़ाने के 10 सबसे बेहतरीन टिप्स—
(Photo Source: Pexels) -
संतुलित आहार लें (Eat a Balanced Diet)
बालों की जड़ें अंदर से मजबूत तभी होंगी जब आपका खान-पान सही होगा। अपने डाइट में बायोटिन, जिंक, विटामिन A, C और D जैसे पोषक तत्व शामिल करें। ये बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
सिर की मालिश करें (Massage Your Scalp)
रोजाना या हफ्ते में 2-3 बार हल्के हाथों से सिर की मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व अच्छी तरह पहुंचते हैं। रोज़मेरी या पुदीना (Peppermint) ऑयल से मालिश करने पर और भी अच्छे परिणाम मिलते हैं। (Photo Source: Freepik) -
हीट स्टाइलिंग से बचें (Avoid Heat Styling)
स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन या हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल बालों को कमजोर कर देता है। इससे बाल टूटने लगते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है। अगर कभी हीट स्टाइलिंग करनी भी पड़े, तो पहले हीट प्रोटेक्शन सीरम जरूर लगाएं। (Photo Source: Pexels) -
समय-समय पर ट्रिम कराएं (Trim Regularly)
हर 6–8 हफ्ते में बालों को ट्रिम करवाने से स्प्लिट एंड्स (दो मुंहे बाल) खत्म होते हैं। इससे बाल स्वस्थ बने रहते हैं और जल्दी बढ़ते हैं। (Photo Source: Pexels) -
धूप से बचाव करें (Protect Hair from the Sun)
ज्यादा देर धूप में रहने से UV किरणें बालों को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं। बाहर निकलते समय टोपी या स्कार्फ पहनें या फिर UV प्रोटेक्शन हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें। (Photo Source: Unsplash) -
बहुत टाइट हेयरस्टाइल न बनाएं (Avoid Tight Hairstyles)
बहुत ज्यादा कसे हुए पोनीटेल या चोटी बनाने से बालों की जड़ों पर तनाव पड़ता है और बाल टूटने लगते हैं। ढीले और आरामदायक हेयरस्टाइल बनाएं ताकि बालों पर स्ट्रेस न पड़े। (Photo Source: Unsplash) -
पर्याप्त पानी पिएं (Stay Hydrated)
जैसे शरीर को पानी की जरूरत होती है, वैसे ही बालों को भी हाइड्रेशन चाहिए। दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं ताकि बालों में नेचुरल मॉइश्चर बना रहे और वो आसानी से न टूटें। (Photo Source: Unsplash) -
पूरी नींद लें (Get Enough Sleep)
नींद न सिर्फ शरीर बल्कि बालों के लिए भी जरूरी है। रोजाना 7–9 घंटे की नींद लेने से शरीर में ग्रोथ हार्मोन एक्टिव रहते हैं, जो बालों की नई कोशिकाओं को बनने में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
तनाव कम करें (Reduce Stress)
तनाव बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण होता है। योग, मेडिटेशन या मनपसंद गतिविधियों के जरिए खुद को रिलैक्स रखें। जब मन शांत होगा, तो बाल भी स्वस्थ रहेंगे। (Photo Source: Unsplash) -
धैर्य रखें (Be Patient)
बालों की ग्रोथ एक धीमी प्रक्रिया है। तुरंत परिणाम की उम्मीद न करें। नियमित देखभाल और सही दिनचर्या से कुछ ही महीनों में फर्क दिखने लगेगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: इन जरूरी चीजों के बिना अधूरी है आपकी फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी में आएंगी काम, हर भारतीय के पास होनी चाहिए ये किट)