-
प्रतापगढ़ के कुंडा के भदरी रियासत के राजा बजरंग बहादुर सिंह (Raja Bajrang Bahadur Singh) राजनीतिज्ञ भी थे और 1 जनवरी 1955 से 13 अगस्त 1963 तक हिमाचल प्रदेश के दूसरे उपराज्यपाल भी थे। पंतनगर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति भी थे। उनकी अपनी संतान नहीं थी, इसलिए अपने भाई के बेटे उदय प्रताप सिंह को उन्होंने गोद लिया था। उदय प्रताप सिंह (Raja Uday Pratap Singh)के बेटे राजा भैया(Raja Bhaiya alias Raghuraj Pratap Singh) हुए। भदरी रियासत के एकलौते वारिस राजा भैया को वैसे तो कई शौक हैं, लेकिन उनके पसंददीदा शौक में एयरक्राफ्ट उड़ाना रहा है।
-
राजा भैया को भदरी कि रियासत नहीं कई शौक भी विरासत में मिले हैं, इसमें घुड़सवारी, शिकार, शूटिंग और एयरक्राफ्ट उड़ाना शामिल रहा है।
-
राजा भैया की रियासत में कई नस्लों के कुत्ते अैर पशु पक्षी भी हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह उनके बीच खुद को बहुत खुश महसूस करते हैं।
-
राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एयरक्राफ्ट उड़ाना उनके दादा और दादी ने सिखाया था।
-
राजा भैया ने बताया था कि उनकी दादा एक अच्छी पायलट थीं और कभी उनके राजमहल में राज शाही एयरक्राफ्ट मौजूद थे।
-
राजा भैया के पास एयरक्राफ्ट चलाने का लाइसेंस नहीं हैं और यही कारण है कि एक बार उनका एयरक्राफ्ट इमरेजेंसी में सड़क पर उतरा था और राजा भैया उससे कूद कर अपनी जान बचाई थी।
-
बता दें कि राजा भैया के राजशाही शौक ने उनकी कई बार पसलियां तुड़वा दी हैं, लेकिन वह गिर कर दोबारा से खड़े होकर अपने शौक कायम रह रखे हैं।
-
Photos: Social Media