-
टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Soumya Seth) बीते लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन एक समय वह टेलीविजन शो की जान हुआ करती थीं। सीरियल 'नव्या- नई धड़कन नए सवाल' से अपनी पहचान बनाने वाले गोविंदा (Govinda) की भांजी का करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा था लेकिन एक गलत फैसले से न केवल उनका करियर, बल्कि उनकी जिंदगी एक समय अंधेरे में डुबो दी थी। सौम्या इस कदर टूटी कि उन्होंने इंडस्ट्री और देश दोनों ही छोड़ दिया और विदेश चली गईं। सौम्या सेठ ने खुद अपनी जिंदगी के इस डार्क पहलुओं का खुलासा किया था। जिसमें बताया था कि प्रेग्नेंसी में तलाक के बाद वह डिप्रेशन में सुसाइड करने तक के तरीके ढूढ़ने लगी थीं।
-
सौम्या ने 2015 में अरुण कुमार के साथ अमेरिका में शादी की थी। लेकिन इस शादी में सौम्या को बेहद तकलीफ हुई थी। सौम्या न केवल घरेलू हिंसा की शिकार हुई थीं, बल्कि उन्हें गहरा मानसिक आघात भी लगा था।
-
शादी चार साल तक चली और इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन इसी बीच उनका तलाक भी हो गया। प्रेग्नेंसी में तलाक के बाद उनका मानसिक कष्ट बेहद बढ़ गया था।
-
2017 में सौम्या अरुण से अलग हो गई थीं। सौम्या ने अपने उन दिनों के दर्द को हिंदुस्तान टाइम्स से शेयर किया था और कहा था कि उनके लाइफ में एक ऐसा भी वक्त था, जब उनके मन में सुसाइड के खयाल आता था। उस वक्त वह अपने सबसे बुरे वक्त से गुजर रही थीं, तब उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-ex-and-ipl-2020-owner-shilpa-shetty-faced-pain-of-misscariage-many-times/1509457/">‘ शिल्पा शेट्टी को कई बार झेलना पड़ा मिसकैरेज का दर्द, प्रेग्नेंसी का सोच कर ही कांप जाती थीं एक्ट्रेस</a> )
-
सौम्या ने बताया था कि '2017 में वह प्रेग्नेंट थी और अपने माता-पिता के पास वर्जीनिया आने के पहले तक वह आत्महत्या करने के तरीके खोज रही थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-to-akshay-kumar-ex-karishma-kapor-these-actresses-take-huge-gap-after-their-pregnancy-and-divorce/1745024/"> डिंपल कपाड़िया से करिश्मा कपूर तक: प्रेग्नेंसी के बाद कोई 11 तो कोई 15 साल तक फिल्मों से रहा दूर</a> )
-
सौम्या ने बताया था कि वह अंदरुनी चोटों से घायल हो चुकी थीं और कई दिनों तक खाना भी नहीं खाती थीं। वह अपनी जिंदगी बस खत्म कर देना चाहती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-friend-jitendra-daughter-ekta-kapoor-actress-aamna-sharif-take-huge-gap-after-marriage-and-pregnancy/1745919/ "> टीवी का चर्चित नाम थीं आमना शरीफ, शादी के बाद प्रेग्नेंसी ने लगा दिया था करियर पर ब्रेक </a> )
-
सौम्या ने बताया था कि यदि उनके माता-पिता ने उनकी काउंसलिंग न की होती तो वह अपने बच्चे को जन्म देने से पहले खुद को मार लेतीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/vidya-balan-pregnancy-sherni-actress-is-third-wife-of-divorcee-producer-siddharth-roy-kapoor-never-become-mother/1747917/"> प्रेग्नेंसी की खूब उड़ी अफवाह लेकिन विद्या बालन नहीं बनीं मां, तलाकशुदा प्रोड्यूसर की तीसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस</a> )
बता दें कि सौम्या अब विदेश में है और अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। सौम्या ने कहा था कि वह खुद को मारना चाहती थी, लेकिन उन्होंने कभी अपने बच्चे को मारने के बारे में नहीं सोचा था और इसी बच्चे ने उनकी जान बचाई। (All Photos: Social Media)