-
गोविंदा (Govinda) का बचपन तकलीफो में गुजरा था और उनकी मां निर्मला देवी ने बहुत ही मुश्किलों से उन्हें पाला था। बहुत कम लोगों को पता है कि गोविंदा के पिता ने उन्हें गोद लेने से तब इंकार कर दिया था जब उनकी मां साधवी बन गई थीं। हालांकि किस्मत ने करवट बदली और गोविंदा को मां और पिता दोनों का ही प्यार मिल पाया था।
-
गोविंदा की मां निर्मला देवी एक्ट्रेस और पिता अरुण अहूजा भी एक एक्टर और डायरेक्टर थे। लेकिन कई फिल्में फ्लाप होने से उनके परिवार में गरीबी के बादल छा गए थे। ऐसे में उनकी मां ने एक बड़ा फैसला ले लिया था।
-
गोविंदा की मां साध्वी बन गईं थी और सात्विक जीवन के लिए अपने पति से अलग रहने लगी थीं, लेकिन इसी बीच उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला था।
-
गोविंदा ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि उनकी मां साध्वी बन चुकी थीं और तब उनके होने की जानकारी उनकी मां को हुई थी।
-
गोविंदा ने बताया कि उनके जनम के बाद मां ने जब उन्हें उनके पिता को गोद देना चाहा तो उनके पिता ने इनकार कर दिया था।
-
गोविंदा ने बताया था कि शुरुआत के कई महीने वह उन्हें गोद में भी नहीं उठाते थे, क्योंकि उन्हें ये लगता था कि उनके ही कारण उनकी मां ने सन्यास लिया था।
-
गोविंदा ने बताया कि लोगों के समझाने और पुत्र के मोह से वह ज्यादा दिन उनसे दूर नहीं रह सके और अपने पास ले आए और उनका बेहतरीन पालन पोषण किया था।
-
गोविंदा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें कहा था कि अगर वह हीरो बनना चाहते हैं तो कम से कम 25 लाख गायत्री मंत्र का जाप करें।
-
गोविंदा ने कहा कि गायत्री मंत्र जैसे ही 25 लाख हुआ उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया था। Photos: Social Media
