-
वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) हैं। शूटिंग पूरी होने पर जाह्नवी ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जाह्नवी की फिल्म गुड लक जैरी (Good Luck Jerry) भी ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो रही है। बवाल की तस्वीरें शेयर करते हुए जाह्नवी ने इमोशनल नोट भी लिखा है और डायरेक्टर व वरुण धवन की तारीफ की है।
-
जाह्नवी ने लिखा है कि नितेश तिवारी से काफी कुछ सीखने को मिला है। उनकी वजह से वह एक अलग दुनिया का एक्सपीरियंस कर पाई हैं।
-
उन्होंने लिखा कि मैं बेहद लकी हूं कि मुझे नितेश तिवारी संग काम करने का मौका मिला और मैं इस टीम का हिस्सा हूं। (यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट तो कुछ इस तरह मजे लेने लगे लोग, देखकर छूट जाएगी हंसी)
-
वहीं वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने लिखा है कि वरुण बेहद केयरिंग हैं और सेट पर हमेशा मेरा ख्याल रखते थे।
-
हमारी नोंकझोंक और मस्ती भी खूब होती थी और मैं हमेशा वरुण के साथ काम करने के लिए उत्साहित रहूंगी। (यह भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत को बिकिनी पहनने पर दूसरी महिलाएं करती थी टारगेट, उनके बारे में ऐसा सोचती हैं RK/RKay एक्ट्रेस)
-
अब जल्दी से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है और दर्शकों को एक नई कहानी दिखाने का भी। (All Photos: Janhvi Kapoor Instagram)