-
Janhvi Kapoor and Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टारकिड सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जाता है। दोनों एक्ट्रेस कई बार ट्रिप पर भी गई हैं। दोनों केदारनाथ (Kedarnath) में भगवान शिव के दर्शन करने भी पहुंची थीं लेकिन यहां दोनों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं। कॉफी विद करण के सातवें सीजन (Koffe With Karan Season 7) में जाह्नवी कपूर ने इस ट्रिप से जुड़े कई राज खोले हैं जिसके बारे में अब तक किसी को पता नहीं था।
-
जाह्नवी ने इस चैट शो में बताया कि केदारनाथ में सारा अली खान ने 6 हजार रुपये बचाने के लिए सस्ता होटल लिया था।
-
उस होटल की हालत बेहद खराब थी और उसमें हीटर भी नहीं था जबकि वहां का तापमान -7 डिग्री था।
-
जाह्नवी ने कहा कि वहां ठंड इतनी ज्यादा थी कि मैंने 7-8 गर्म कपडे पहने हुए थे लेकिन इसके बाद भी मैं कांप रही थी। (यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा को भा गया सारा अली खान का डेटिंग प्रपोजल, एक्टर को पसंद आया नाम लेना)
-
सारा की हालत वहां काफी खराब हो गई थी और उसके होंठ नीले पड गए थे। अधिक ठंड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से ऐसा हुआ था।
-
जाह्नवी के अनुसार उस होटल की हालत ऐसी थी कि अगर बाथरूम के पोट पर कोई बैठे तो वह टूट ही जाए। (यह भी पढ़ें: मुश्किल हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ‘दया’ को तलाशना, किरदार के लिए अब तक ये एक्ट्रेसेस आ चुकी हैं संपर्क में)
-
ऐसी स्थिति में हम वहां रहे और वहां से तुरंत लौटने का प्लान बनाया। जाह्नवी ने कहा कि उस ट्रिप को हम कभी नहीं भूल सकते। (All Photos: Janhvi Kapoor Instagram)