-
हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक कपड़ों और 16 श्रृंगार के साथ खुद को सजाती-संवारती हैं। ऐसे में हर कोई चाहती है कि उसका चेहरा ग्लोइंग और फ्रेश दिखे। लेकिन पार्लर में समय और पैसे दोनों खर्च होते हैं। अगर आप तीज पर बिना केमिकल के नैचुरल ग्लो चाहती हैं, तो कुछ देसी फेस पैक्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही असरदार फेस पैक्स के बारे में, जिन्हें आप आज से ही घर पर ट्राई कर सकती हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
बेसन और हल्दी फेस पैक
बेसन और हल्दी का मिश्रण सदियों से स्किन की देखभाल में इस्तेमाल होता आ रहा है।
फायदे: यह टैनिंग हटाता है, स्किन टोन को सुधारता है और नैचुरल ब्राइटनेस देता है। -
कैसे लगाएं: 2 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा सा दूध या गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
-
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल पैक
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए वरदान है।
फायदे: यह पिंपल्स, दाग-धब्बों और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। (Photo Source: Freeoik) -
कैसे लगाएं: 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें। (Photo Source: Freeoik)
-
चंदन और एलोवेरा फेस पैक
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको बार-बार एलर्जी होती है तो यह पैक आपके लिए बेस्ट है।
फायदे: चेहरे की जलन कम करता है, रैशेज को शांत करता है और स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है। (Photo Source: Freeoik) -
कैसे लगाएं: 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिक्स को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें और फिर हल्के हाथों से धो लें। (Photo Source: Freeoik)
-
पपीता और शहद फेस पैक
पपीता और शहद दोनों ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं।
फायदे: डेड स्किन हटाता है, स्किन को सॉफ्ट बनाता है और इंस्टेंट ब्राइटनेस देता है। (Photo Source: Unsplash) -
कैसे लगाएं: पके हुए पपीते को मैश करके उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। (Photo Source: Freeoik)
-
आलू का रस और गुलाब जल पैक
चेहरे के डार्क स्पॉट्स और झाइयों को दूर करने में यह पैक कारगर है।
फायदे: यह नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और स्किन को टोन करता है। (Photo Source: Unsplash) -
कैसे लगाएं: कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। (Photo Source: Freeoik)
-
अंतिम टिप:
इन सभी फेस पैक्स का असर दिखाने के लिए जरूरी है कि आप इन्हें नियमित रूप से लगाएं और साथ ही अपनी डाइट और हाइड्रेशन पर भी ध्यान दें। त्योहार की भागदौड़ में खुद को भूल न जाएं, बल्कि अपने चेहरे की भी खास देखभाल करें। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: घी खाने से होता है वजन कम! जानिए क्या है इसके पीछे का साइंटिफिक लॉजिक)