-
आईलाइनर मेकअप का ऐसा हिस्सा है जो न सिर्फ आपकी आंखों को डिफाइन करता है, बल्कि पूरे लुक को भी खास बना देता है। सही आईलाइनर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को उभारने का बेहतरीन तरीका है। अगर आप रोजाना एक जैसे लुक से बोर हो चुकी हैं, तो यहां हम लाए हैं कुछ ऐसे शानदार आईलाइनर डिजाइन्स जिन्हें ट्राई करके आप पा सकती हैं ग्लैमरस और यूनिक लुक।
-
कैट आईलाइनर (Cat Eyeliner)
अगर आप बोल्ड और ड्रामैटिक लुक चाहती हैं तो कैट आईलाइनर बेस्ट ऑप्शन है। यह आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाता है, खासकर जब इसे स्मोकी आईशैडो के साथ अप्लाई किया जाए। -
कलर्ड आईलाइनर (Coloured Eyeliner)
ब्लैक से हटकर ब्लू, ग्रीन, पर्पल जैसे कलर्ड आईलाइनर इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये खासकर समर या फेस्टिव सीजन में आंखों को फ्रेश और ब्राइट लुक देते हैं। -
डबल विंग आईलाइनर (Double Wing Eyeliner)
डबल विंग लुक उन लोगों के लिए है जो क्रिएटिव मेकअप पसंद करते हैं। इसमें ऊपरी और निचली लैश लाइन दोनों पर विंग बनाई जाती है, जिससे आंखें और भी आकर्षक लगती हैं। -
स्मोकी आईलाइनर (Smokey Eyeliner)
स्मोकी आईज सिर्फ आईशैडो से नहीं, बल्कि स्मोकी आईलाइनर से भी पाई जा सकती हैं। यह आंखों को डार्क और डिफाइन्ड लुक देता है, जो नाइट पार्टीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। -
ग्राफिक आईलाइनर (Graphic Eyeliner)
अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो ग्राफिक आईलाइनर आपके लिए बेस्ट है। इसमें आपको फ्रीडम मिलती है कि आप अपनी पसंद के अनुसार क्रिएटिव डिजाइन बनाएं। -
स्मज्ड आईलाइनर (Smudged Eyeliner)
स्मज्ड लुक एक सॉफ्ट और सटल लुक देता है, जो डेली वियर या डेट नाइट के लिए परफेक्ट है। इसे ब्लैक या ब्राउन आईलाइनर के साथ ट्राई करें और ब्रश से हल्का स्मज करें। -
फिशटेल आईलाइनर (Fishtail Eyeliner)
यह एक फ्यूजन स्टाइल है जिसमें विंग की शेप के नीचे एक और लाइन बनाई जाती है, जिससे यह फिशटेल जैसा दिखता है। यह ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पार्टीज या फोटोशूट के लिए एकदम सही है। -
विंग्ड आईलाइनर (Winged Eyeliner)
विंग्ड आईलाइनर आज के समय में सबसे ट्रेंडी और पॉपुलर लुक्स में से एक है। यह आंखों को लंबा और शार्प दिखाने में मदद करता है। ऑफिस हो या पार्टी, विंग्ड आईलाइनर हर मौके के लिए परफेक्ट है।
(यह भी पढ़ें: फेस्टिव हो या पार्टी, ये 10 आईशैडो लुक्स हैं सबसे बेस्ट, जानिए ट्रेंडिंग शेड्स और स्टाइल्स)