-

आज की जनरेशन यानी Gen Z टेक्नोलॉजी के जमाने में पैदा हुई है — स्मार्टफोन, इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनके रोजमर्रा के साथी बन चुके हैं। लेकिन इसी टेक्नोलॉजी ने कुछ ऐसी ट्रेडिशनल और जरूरी स्किल्स को धीरे-धीरे मिटा दिया है, जो कभी हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा हुआ करती थीं। (Photo Source: Pexels)
-
कभी ये स्किल्स स्वतंत्रता और समझदारी की निशानी मानी जाती थीं — लेकिन अब ये ‘पुरानी बातें’ लगने लगी हैं। आइए जानते हैं वो 9 स्किल्स, जो अब आधुनिक दुनिया में लगभग गायब होती जा रही हैं। (Photo Source: Pexels)
-
कर्सिव में लिखना (Writing in Cursive)
कभी कर्सिव राइटिंग स्कूलों में गर्व की बात होती थी। लेकिन अब ज्यादातर स्कूलों ने इसे अपने सिलेबस से हटा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, केवल 20% Gen Z युवा कर्सिव में लिखना जानते हैं, जबकि 95% बेबी बूमर्स इस कला में निपुण थे। डिजिटल टाइपिंग और कीबोर्ड ने हाथ की लिखावट की खूबसूरती को लगभग मिटा दिया है। (Photo Source: Pexels) -
एनालॉग घड़ी पढ़ना (Reading an Analog Clock)
एक समय था जब दीवार की घड़ी देखकर हर कोई सही वक्त बता देता था। आज चार में से तीन युवा एनालॉग घड़ी पढ़ने में परेशानी महसूस करते हैं। डिजिटल क्लॉक और मोबाइल के घड़ी फीचर ने इस आदत को लगभग खत्म कर दिया है। (Photo Source: Pexels) -
नक्शा देखकर रास्ता ढूंढना (Using a Physical Map)
गूगल मैप्स और GPS ने दुनिया की दिशा बदल दी है। अब सिर्फ 10% युवा पेपर मैप देखकर रास्ता ढूंढ सकते हैं। कभी यात्राओं का अहम साथी रहे ये नक्शे अब इतिहास बनते जा रहे हैं। (Photo Source: Pexels) -
फोन नंबर याद रखना (Memorizing Phone Numbers)
पहले लोग अपने दोस्तों और परिवार के नंबर याद रखते थे। लेकिन अब स्मार्टफोन सबकुछ याद रखता है। आज केवल 10% युवा पांच से ज्यादा नंबर याद रख पाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
दिमाग से गणित करना (Doing Mental Math)
कभी जोड़-घटाव, गुणा-भाग दिमाग से ही कर ली जाती थी। अब सिर्फ 10% Gen Z बिना कैलकुलेटर के दो अंकों की गणना कर पाते हैं। मानसिक गणना अब एक खोई हुई कला बन चुकी है। कैलकुलेटर और ऐप्स के दौर में अब दिमाग से गणित करने की आदत खत्म हो रही है। (Photo Source: Pexels) -
मैनुअल कार चलाना (Driving a Manual Car)
मैनुअल गियर वाली गाड़ियां चलाना कभी ड्राइविंग सीखने की पहली शर्त होती थी। आज सिर्फ 5% युवा स्टिक शिफ्ट चलाना जानते हैं, क्योंकि अब ज्यादातर गाड़ियां ऑटोमैटिक हो गई हैं। (Photo Source: Pexels) -
बटन सिलना या कपड़े रिपेयर करना (Sewing a Button or Fixing Clothes)
कभी हर किसी को कपड़ों में बटन लगाना या फटे कपड़े को रिपयेर करना और सिलना आता था। लेकिन आज के समय में सिर्फ 3% युवा बटन सिलना या कपड़ों में पैच लगाना जानते हैं। फैशन के दौर में रिपेयर की जगह ‘रीप्लेस’ ने ले ली है। (Photo Source: Pexels) -
रेडियो या रोटरी फोन का इस्तेमाल (Using Radios or Rotary Phones)
रेडियो पर गाने सुनना और रोटरी फोन से कॉल करना अब इतिहास बन चुका है। आज के युवाओं में से सिर्फ 2% ही जानते हैं कि रेडियो ट्यून कैसे करते हैं या रोटरी फोन कैसे घुमाते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
मॉर्स कोड पढ़ना (Reading Morse Code)
कभी युद्ध और संचार में मॉर्स कोड जानना जरूरी माना जाता था। आपात स्थितियों में SOS भेजने का यह सबसे अहम तरीका था, लेकिन अब 0.5% से भी कम युवा मॉर्स कोड पढ़ या समझ सकते हैं। आज अगर कोई ‘SOS’ भेजना चाहे, तो उसे गूगल ही सिखाना पड़ेगा। (Photo Source: Unsplash) -
बदलती दुनिया, बदलती स्किल्स
टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है, लेकिन इसके साथ ही कुछ मानव क्षमताएं धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं। कई लोग इसे प्रगति कहते हैं, तो कई इसे सेंसिटिविटी की कमी मानते हैं। टेक्नोलॉजी ने भले ही हमें तेज बनाया हो, पर उसने हमें कुछ बेसिक कैपेबिलिटीज से दूर भी कर दिया है। शायद आने वाले समय में ये स्किल्स ‘पुराने जमाने के हुनर’ के तौर पर किताबों या वीडियो में ही देखने को मिलें। क्या आपको इनमें से कोई भी स्किल्स अभी भी आती हैं? (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या है ग्रेटेस्ट, बूमर्स, मिलेनियल्स और Gen Z? जानिए आप किस जनरेशन से रखते हैं ताल्लुक)