-
टीवी पर आने वाला द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) बहुत लोगों का फेवरेट शो हैं और टीआरपी के मामले में भी हिट है। इस कॉमेडी शो में हंसी के फव्वारे छूटते हैं, लेकिन कुछ लोग इस शो को वलगर भी बताते हैं, क्योंकि शो में कई बार अनसेंसर्ड कॉमेडी की जाती है। हालांकि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इन आलोचनाओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। हालांकि, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ सेलेब्स कपिल के शो पर जाने से इसी लिए कतराते हैं। एक एक्टर ने तो खुल कर कपलि के शो को फूहड़ बता दिया था। तो चलिए आपको बताए कि ऐसे कौन से 6 सेलेब्रिटी है जिन्होंने कपिल शर्मा शो में या तो शिरकत नहीं की या उनके ऑफर को ठुकरा दिया है।
-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी शो पर एंट्री अब तक नहीं की है। सचिन की बायॉपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' रिलीज हुई थी तो उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने कपिल के शो में जाने से इनकार कर दिया। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/ "> किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स </a>
-
आमिर खान भी आज तक 'द कपिल शर्मा शो' से दूर हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि आमिर खान किसी वजह के चलते कपिल के शो में नहीं गए। आमिर किसी भी टीवी या रियलिटी शो में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाने में यकीन नहीं रखते। लेकिन एक बार वह करण जौहर के चैट शो में ज़रूर नजर आए।
-
कपिल शर्मा ने कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं, लेकिन उनको भी अपने शो तक वह नहीं ला पाए। धोनी की बायॉपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के समय कपिल धोनी को बुला रहे थे लेकिन धोनी नहीं आए। धोनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में जाने के लिए राजी नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी अपने बिजी शेड्यूल के कारण कपिल के शो में नहीं जा पाए। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kiku-sharda-wiki-bio-networth-fees-wife-marriage-know-all-about-kapil-sharma-friend-and-kareena-coactor-kiku-sharda-wife/1691535/ "> MBA ग्रैजुएट हैं कपिल शर्मा के दोस्त ‘बच्चा यादव’, जानिए क्या करती हैं कीकू शारदा की पत्नी </a>
-
बॉलिवुड ऐक्टर नाना पाटेकर भी कपिल के शो से दूर ही रहे हैं। साल 2015 में जब 'वैलकम बैक' रिलीज हुई थी तो उस वक्त जॉन अब्राहम और अनिल कपूर ने कपिल के शो 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' में शिरकत की थी, लेकिन फिल्म का अहम हिस्सा रहे नाना पाटेकर दूर ही रहे।
-
सुपरस्टार रजनीकांत को भी कपिल शर्मा अपने शो में बुलाना चाहते थे, लेकिन उनका ये सपना भी पूरा नहीं हो सका। रजनीकांत ने भी उनका शो ऑफर इंकार कर दिया था। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nandini-khanna-wife-of-kapil-sharma-friend-engineer-chandan-prabhakar-is-very-beautiful/1688713/"> इंजीनियर थे कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर, जानिए क्या करती हैं उनकी पत्नी </a>
-
मुकेश खन्ना ने पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने कपिल के शो में जाने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह शो वाहियात और फूहड़ है। शो में मर्दों का औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकतें करना अश्लील है। उन्होंने यह भी कहा था कि कपिल का शो बेहूदगी भरा शो है।
