-

बिजनेसमैन और रिलयांस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के तीन बच्चे हैं। ईशा अंबानी पीरामल (Isha Ambani Piramal), आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani)। देश के इस रिच बिजनेसमैन के बच्चों की परवरिश कैसी हुई होगी, इसके बारे में जानने को सभी उत्सुक रहते हैं। एक बार नीता अंबानी ने अपने बच्चों की परवरिश के संबंध में कई जानकारियां दी थीं। एक इंटरव्यू में नीता ने बताया था कि आकाश और ईशा एक बार स्कूल से आकर उनसे शिकायत करने लगे थे। मामला पॉकेट मनी का था। तो चलिए जानें कि क्या था ये किस्सा और कैसे अंबानी परिवार के बच्चों की परवरिश हुई है।
-
आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वां भाई-बहन हैं। दोनों का जन्म साल 1991 में आईवीएफ (IVF) तकनीक से हुआ था। दोनों का एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम अनंत अंबानी है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mamata-banerjee-mukesh-ambani-when-west-bengal-cm-tmc-chief-reach-nita-ambani-house-antillia-in-sleepers-and-white-saree/1663770/"> जब हवाई चप्पल में ही नीता और मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंच गई थीं ममता बनर्जी</a>
-
नीता और मुकेश की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल (Anand Piramal) से और आकाश अंबानी की श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से शादी हो चुकी है।
-
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों को बहुत ही साधारण तरीके से पाला है। बच्चों को स्कूल के दिनों में जेब खर्च यानी पॉकेट मनी दिया करती थीं। ईशा, आकाश और अनंत को सिर्फ पांच रुपए ही दिए जाते थे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-chief-mukesh-ambani-brother-anil-ambani-tina-ambani-did-breakup-with-dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-and-married-to-dhirubhai-son/1684313/ "> मुंबई के इसी स्कूल में पढ़ते थे मुकेश अंबानी और राजेश खन्ना, फंक्शन में पीएम भी होते थे शामिल</a>
-
नीता ने बताया था कि वो ऐसा इसलिए करती थीं, ताकि उनके बच्चे भी एक सामान्य जिंदगी जीने और पैसे के महत्व को समझ सकें। भले ही वह रिच फैमेली से हों, लेकिन रुपये की कीमत समझना जरूरी था।
-
नीता ने बताया कि एक दिन तीनों बच्चे स्कूल से आते ही उनके पास आए और कहा कि उनकी पॉकेट मनी को देखकर उनके दोस्त चिढ़ाते हैं।
-
बच्चों ने नीता से कहा कि आप उन्हें पांच की जगह दस रुपये दिया करें। स्कूल के बच्चे उनको चिढ़ाते हुए कहते हैं कि, ये अंबानी हैं या भिखारी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-owner-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-this-is-why-shahrukh-amitabh-bachchan-serve-food-in-nita-ambani-family-function/1687429/"> शाहरुख खान से ऐश्वर्या राय तक, इसलिए मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में खाना परोस रहे थे सुपरस्टार्स</a>
-
नीता ने बताया कि बच्चों की बात पर उन्होंने उस दिन से उन्हें दस रुपये पॉकेट मनी देना शुरू कर दिया था। हालांकि, नीता का कहना था कि 90 के दशक में दस रुपये एक बच्चे के लिए पॉकेट मनी कम नहीं थी।