-
लारा दत्ता ने अपने पति महेश भूपति से 16 फरवरी 2011 को शादी रचाई थी। शादी के बाद 2012 में उन्होंने अपनी बेटी सायरा को जन्म दिया था।
-
लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के बारे में बताया था कि एक दिन सायरा खेलते हुए उनके पास आई और उनसे कहा, मां मैं खेल रही हूं। ये मेरा घर है, ये तुम्हारा घर है और मैं तलाकशुदा हूं।’
-
लारा को अपनी बेटी के मुंह से ‘तलाक’ शब्द सुनते ही आश्चर्य हुआ और वह हैरान रह गईं।
-
लारा ने बताया कि उन्होंने तुरंत उससे सवाल किया कि, उसे इस शब्द के बारे में किसने बताया। तब उनकी बेटी ने कहा कि, ये उसके पिता यानी महेश भूपति ने उससे कहा था।
-
एक्ट्रेस ने बताया कि, ये सुनने के बाद उन्होंने तुरंत अपने पति महेश से इस बारे में बात की।
-
महेश ने तब बताया, ‘ जब वह ‘फ्रेंड्स’ शो देख रहे थे और वह जानना चाहती थी कि, रॉस की तीन बार शादी क्यों हुई थी। तब मैंने उसे तलाक का मतलब बताया था।
-
‘टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ महेश का पसंदीदा शो है और जब सायरा सिर्फ 4 साल की थी, तब महेश इस शो को सायरा के साथ ही देखते थे।Photos: Social Media