-

इस बार बिग बॉस को कुछ अलग तरीके से पेश करने की तैयारी हो रही है। सलमान खान के इस शो को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी लाने का प्लान है।
-
सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का पिछले एक साल से फैंस इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही सलमान खान पर तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं।
-
मीम्स के जरिए लोग फिल्म देखने के बाद अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कोई इसे कोरोना की तीसरी लहर बता रहा है तो कोई गुजारिश कर रहा है कि ये फिल्म अब और नहीं झेली जाएगी।
-
एक मीम्स में मुन्ना भाई एमबीबीएस का सीन डाला गया। इसमें क्रिएटर ने बताया है कि फिल्म देखने के बाद लोगों का हाल कैसा हो रहा है। इसमें वह सीन लिया गया है जिसमें डॉक्टर मरीज को सब्जेक्ट कहता है और बोलता है कि सबजेक्ट कुछ महसूस नहीं कर सकता है। यह अंदर ही अंदर मर चुका है, बस जिंदा लाश की तरह जीवित है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-to-dharmendra-actress-moushami-chatterjee-these-6-actress-did-marriage-at-the-age-of-15-or-16-years/1710948/"> डिंपल कपाड़िया से सलमान खान की एक्ट्रेस तक, कोई 15 तो कोई 16 की उम्र में ही बन गईं दुल्हन</a> )
-
एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा है कि लोगों का दिमाग खराब हो रहा है। इसलिए म्यूजिक सुनकर लोग अपने ब्रेन के डैमेज को ठीक कर रहे हैं, क्योंकि म्यूजिक ब्रेन रिपयेर का काम करता है। वहीं, जिंग-पिंग के नाम पर मीम्स बना कर कहा जा रहा है कि, तेरे लिए अलग से वायरस बनाउंगा। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/father-salim-khan-had-to-be-punished-in-place-of-salman-khan-in-school/1707334/"> स्कूल में सलमान खान की जगह जब उनके पिता सलीम खान को भुगतनी पड़ी थी सजा</a> )
-
वहीं, अक्षय कुमार की तस्वीरें पोस्ट कर, अरे मुझे चक्कर आ रहा भाई और ये भेदभाव क्यों जैसे मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।
-
किसी ने सलमान के ड्रेस पर ही कमेंट कर डाला है। रेस और राधे में एक ही ड्रेस पहननी फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई है।
-
बता दें कि सलमान की फिल्म राधे रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी। इस पर सलमान खान ने कहा है कि साइबर क्राइम पाइरेटेड फिल्म देखने वालों पर एक्शन लेगी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-angry-with-salman-khan-and-said-ask-his-father-who-we-are/1693025/"> सलमान खान पर भड़क गए थे राज कुमार, कहा था- पिता सलीम से पूछ लेना कि हम कौन हैं</a> )
-
बता दें कि फिल्म के रिलीज होते ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 का सर्वर गुरुवार को क्रैश हो गया था। (all Photos: Social Media)