-
बॉलीवुड में एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) के बाद किसी के अखड़पन की बात होती है तो वह थे एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan)। फिरोज खान बॉलीवुड में फैशन लाने वाले स्टार माने जाते थे। प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी वह कई बार ऐसे फैसले कर लेते थे, जिसे सुनकर लोग दंग रह जाते थे। ऐसा ही उनका एक पर्सनल फैसला था फिरोज खान महिला से शादी और दो बच्चों के होने के बाद पत्नी को छोर प्रेमिका संग लिव-इन में रहना। तो चलिए आज फिरोज खान की लाइफ के इस पहलू से आपको रूबरू कराएं।
-
बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिरोज खान का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता पठान और मां ईरानी थीं। उनके माता- पिता ने उनका नाम जुल्फीकार अली शाह खान रखा था जिसे बाद में बदलकर उन्होंने फिरोज खान कर दिया।
-
उन्होंने 60 से 80 के दशक तक करीब 51 फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में छाए रहे। फिरोज खान बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स के साथ ही फैशन आइकन भी माने गए थे।
-
फिरोज खान ने साल 1965 में सुंदरी खान से शादी की थी। दोनों की साल 1962 में मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। जब दोनों की मुलाकात हुई तब फिरोज खान तो शादीशुदा नहीं थे लेकिन सुंदरी की शादी हो चुकी थी और एक बेटी भी थी, लेकिन वह तलाकशुदा थीं।
-
3 साल तक फिरोज और सुंदरी ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, एक बेटी लैला खान और बेटा फरदीन खान हुए।
-
शादी के कई साल बाद फिरोज खान की मुलाकात एक एयरहॉस्टेस ज्योतिका धनराजगिर हुई और दोनों का अफेयर शुरू हो गया। एक्सट्रा मेरिटल अफेयर की बात जब उनकी पत्नी सुंदरी को फिरोज के अफेयर की खबर मिली तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए।
-
शादी के करीब 20 साल बाद फिरोज सुंदरी को छोड़कर ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे थे। ज्योतिका ने बहुत बार फिरोज से शादी के लिए भी कहा लेकिन वो कभी इसके लिए राजी नहीं हुए।
-
साल 2000 में फिरोज खान को इस बात की जानकारी मिली कि उन्हें कैंसर है। उन्होंने इस बीमारी से 9 साल तक लड़ाई की और साल 2009 में 27 अप्रैल को वो जिंदगी की जंग हार गए। (All Photos: Social Media)