-
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के नाम से ही कभी फिल्में हिट हो जाया करती थीं, लेकिन एक समय ऐसा था जब पोस्टर पर माधुरी की तस्वीर ही नहीं नाम भी बहुत छोटा रखा गया था। इस बात से माधुरी दीक्षित से जुड़े एक खास शख्स को इतना गुस्सा आया था कि वह फेमस प्रोड्यूसर टी रामा राव (T Rama Rao) से भिड़ गया था। ये शख्स माधुरी को फिल्मों में स्थापित करने में अपना सबसे उल्लेखनीय योगदान दे चुका है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि ये शख्स प्रोड्यूसर से नाराज हो गया था और ये शख्स था कौन, आइए बताएं।
-
माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म अबोध थी, लेकिन ‘अबोध’ बुरी तरह पिट चुकी थी और माधुरी तब तक पांच और फिल्में साइन कर चुकी थीं, जिनमें उन्हें सपोर्टिंग रोल्स में कास्ट किया गया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-madhuri-dixit-rift-when-dharmendra-actress-cheated-bjp-leader-for-anil-kapoor/1677874/"> माधुरी दीक्षित की उस हरकत से सालों तक खफा रहे मिथुन, अनिल कपूर के लिए दिया था धोखा </a> )
-
माधुरी फिल्मों में नाम कमाने के लिए बहुत मेहनत कर रही थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं आ रही थी। तभी उनकी मुलाकात राकेश नाथ उर्फ रिक्कू से हुई। राकेश अनिल कपूर के मैनेजर थे।
-
राकेश ने पहली बार माधुरी को 1984 में एक टीवी शो के सेट पर देखा था। राकेश माधुरी के साथ भी जुड़ गए थे। अनिल का काम खत्म करने के बाद दिन भर माधुरी को काम दिलाने के लिए प्रोड्यूसरों से मिलते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rishi-kapoor-apologized-to-madhuri-dixit-and-rekha-on-social-media/1687142/"> ऋषि कपूर ने जब माधुरी दीक्षित और रेखा से सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी, एक्टर को था इस बात का अफसोस </a> )
-
मशहूर डायरेक्टर टी.रामा राव ने अपनी फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ में धर्मेंद्र, संजय दत्त, चंकी पांडे और नीलम के साथ माधुरी को भी साइन किया था लेकिन फिल्म के पोस्टर्स और बाकी के एडवरटाइज़मेंट में माधुरी का नाम आखिरी में लिखा गया था।
-
पोस्टर पर माधुरी दीक्षित का नाम पीछे देखकर राकेश नाराज हो गए और रामा राव से भिड़ गए। इस पर रामराव ने कहा कि माधुरी सबसे जूनियर हैं, इसलिए उनका नाम नीलम से भी नीचे लिखा गया है, लेकिन राकेश ने कहा कि नीलम से माधुरी सीनियर हैं। तब रामा राव ने साबित करने को कहा।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-was-crying-and-anil-kapoor-was-scared-during-the-shoot-of-the-song/1713405/ "> गाने की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित जब चिल्ला-चिल्ला कर लगी थीं रोने, अनिल कपूर की हो गई थी कुछ ऐसी हालत
-
तब राकेश नीलम की पहली फिल्म ‘जवानी’ के डायरेक्टर रमेश बहल से रिलीज डेट लेकर आए और दिखाया कि माधुरी की पहली फिल्म अबोध की रिलीजिंग डेट दिखाए। असल में दोनों ही फिल्में 1984 में रिलीज़ हुई थीं, लेकिन ‘अबोध’ पहले थिएटर्स में लगी थी। इसके बाद रामा राव ने माधुरी का नाम नीलम से ऊपर किया था।(All Photos: social Media)