-
सलीम खान (Salim Khan) और उनके बेटे सलमान खान (Salman Khan,) से जुड़े एक दिलचस्प किस्से तो अपने बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आपको पता है एक बार सलीम खान को अपने बेटे सलमान खान के बदले स्कूल में सजा काटनी पड़ी थी? नहीं, तो चलिए आपको ये किस्सा सुनाएं।
-
सलमान खान ने खुद ये किस्सा द कपिल शर्मा शो में सुनाया था कि क्यों उनके पिता सलीम खान को एक बार स्कूल में उनकर अधूरी सजा काटनी पड़ी थी।
-
सलमान ने बताया था कि एक दिन उन्हें स्कूल के फ्लैग पोस्ट के पास खड़े रहने की सजा दी गई थी। दिन में घर जाते वक्त सलीम खान स्कूल आए तो उन्होंने सलमान को सजा काटते देखा। उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या हुआ? <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-angry-with-salman-khan-and-said-ask-his-father-who-we-are/1693025/"> सलमान खान पर भड़क गए थे राज कुमार, कहा था- पिता सलीम से पूछ लेना कि हम कौन हैं</a>
-
सलमान ने अपने पिता से कहा कि उन्हें नहीं पता, लेकिन उन्हें बाहर खड़े रहने को कहा गया है। इस पर सलीम खान स्कूल के प्रिसिंपल के पास गए और कारण पूछा।
-
प्रिंसिपल ने जवाब दिया कि स्कूल की फीस ना भरे जाने की वजह से सलमान को सजा दी गई है। प्रिंसिपल का जवाब सुन सलीम खान नाराज हो गए और प्रिंसिपल से कहा कि, फीस भरनी मेरी जिम्मेदारी है।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/in-an-interview-salman-khan-got-angry-at-alia-bhatt-father-mahesh-bhatt/1689441/"> ‘महेश भट्ट ने डरकर मांगी थी माफी’, जब इंटरव्यू में खफा होकर सलमान खान ने कुछ ऐसा कह डाला था</a>
-
सलीम खान ने प्रिंसिपल से कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि आप सलमान को क्लास मैं बैठाएं, गलती उनकी है तो सजा सलमान क्यों काटेगा।
-
सलमान ने बताया था कि लंच से लेकर स्कूल बंद होने तक पापा फ्लैग पोस्ट के पास खड़े रहे थे। इसके अगले दिन ही उन्होंने फीस दी और टीचर ने माफी भी मांगी थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/salman-khan-once-ate-30-roti-and-dozens-of-bananas-know-first-salary/1666313/"> कभी 30 रोटियां और दर्जनों केले खा जाते थे सलमान खान, जानिए कितनी थी पहली सैलरी</a>
-
सलमान कई बार ये बता चुके हैं कि उनके पिता से वो जिंदगी के हर मोड़ पर सलाह लेते हैं। बता दें कि सलमान ही नहीं तीनों भाईयों की पिता के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। सलमान ने बताया था कि वो पिता के साथ दोस्तों की तरह रहते हैं। (All Photos: Social Media)
