-
Fardeen Khan, Shakti Kapoor, Abhijit Bhattacharya, Vivek Oberoi, Shiney Ahuja, Mamta Kulkarni, Aman Verma: बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) की लाइफ़ जितनी ग्लैमरस होती है, उतनी ही कॉन्ट्रोवर्शियल भी। बॉलीवुड के कुछ स्टार्स जो कभी इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे, अचानक से उनकी एक चूक ने उनका करियर ही नहीं जिंदगी भी बर्बाद कर के रख दी। खास बात ये है कि जिन सितारों की जिंदगी में ये भूचाल आया वह बॉलीवुड ही नहीं लोगों के दिलों में भी अपनी पहचान बना चुके थे, लेकिन इनकी गलती ने इनका बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया। तो चलिए आपको कुछ ऐसे स्टार्स से मिलवाएं, जिनकी एक भूल उनपर भारी पड़ गई थी।
-
‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले विवेक ओबरॉय ने अपनी जगह इंडस्ट्री में बना ली थी, लेकिन अचानक से उनके करियर में 360 डिग्री का चेंज आ गया। सलमान खान के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही एश्वर्या की एंट्री विवेक के लाइफ में हो गई। विवेक ने ऐश्वर्या राय के लिए सलमान ख़ान से पंगा लिया और रातों रात उनके हाथों से फिल्में निकल गईं और कोई भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं हुआ। विवेक ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान के कारण वह इंडस्ट्री से बाहर हो गए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/ "> सनी देओल और हेमा मालिनी ही नहीं, ये स्टार्स भी अपनी सौतेली मां से हैं महज कुछ साल छोटे, ये एक्ट्रेस स्टेपमॉम से हैं 5 साल बड़ी </a> )
-
शक्ति कपूर बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन में से एक रहे हैं, लेकिन 2005 में शक्ति कपूर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए और इसके बाद वे इस कास्टिंग ऑपरेशन में दोषी पाए गए। इस घटना के बाद से उनके करियर में भी ब्रेक लग गया।
-
फ़रदीन ख़ान बॉलीवुड के डिमांडिंग स्टार हुआ करते थे लेकिन ड्रग्स की लत ने उनका करियर और लाइफ दोनों ही बर्बाद कर दिया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/salman-khan-father-salim-khan-aamir-khan-pankaj-kapoor-and-these-stars-first-and-second-wife-have-friendly-relationship/1737184/ "> सौतन होकर भी बॉलीवुड की ये सेलेब्रिटीज हैं एक-दूसरे की दोस्त, एक ने पति की खुद कराई थी शादी </a> )
-
अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के वो प्लेबैक सिंगर रहे हैं, जिनकी आवाज के दीवाने लोग आज भी हैं, लेकिन उन्हें अब काम नहीं मिलता। इसके पीछे उनकी गलती ये थी कि वह खान स्टार्स के खिलाफ ही बयानबाजी करने लगे थे। बस इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया।
-
शाइनी आहूजा ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई थी। करियर का ग्राफ चढ़ ही रहा था कि 2009 में उन पर रेप केस का आरोपल लग गया। ये केस उनकी नौकरानी ने ही लगाया था. केस में शाइनी को सात साल की जेल हुई और उनका करियर ख़त्म हो गया।
-
अमन वर्मा टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे रह चुके हैं। 2005 में उन्हें लेकर भी एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, जिसमें वो कास्टिंग काउच के दोषी पाये गए थे। इसके बाद से उनकी पहचान भी खो गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/5-bollywood-couples-who-get-love-again-after-married-and-becoming-parents/1014073/ "> इन बॉलीवुड स्टार्स को शादीशुदा होते हुए फिर हुआ प्यार, पहली पत्नी से रिश्ता तोड़ की दूसरी शादी </a> )
-
ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस थीं। आज वो बॉलीवुड में एक ख़ास मुकाम पर होती, पर ऐसा नहीं हुआ। एक्ट्रेस ड्रग्स तस्करी के आरोप में कई सालों तक जेल में रहीं और उसके बाद कभी विदेश से वापस नहीं आईं। हालांकि अब वह खुद को धार्मिक कार्यो से जोड़ ली हैं। (All Photos: Social Media)