-
बॉबी देओल और तान्या देओल (Tanya Deol) की शादी साल 1996 में हुई थी। बॉबी की शादी के डीजे में आया ये फेमस सिंगर था मीका (Mika Singh)।
-
मीका सिंह ने द कपिल शर्मा शोे में देओल फैमेली के सामने ये राज खोला था।
-
मीका ने बताया था कि बॉबी देओल की शादी में पहली बार उन्हें गिटार बजाने और गाने का मौका मिला था।
-
मीका ने बताया था कि तब उन्हें डीजे में परफार्म करने पर 150 रुपये मिले थे।
-
बता दें कि तान्या और बॉबी देओल ने लव मैरिज की थी और इस शादी में जब मीका आए तो उनकी पहचान बिलकुल नहीं थी।
-
बॉबी की शादी के बाद से उनकी परफार्मेंस देखकर उन्हें काम मिलना शुरू हुआ था।
-
मीका ने बताया था कि पहचान मिलने के साथ ही उनके पास कंसर्ट और एलबम के लिए ऑफर आने लगे थे।
