-
Emergency Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब बड़े पर्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Ex PM Indira Gandhi) का किरदार निभाती नजर आएंगी। उनकी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक (Emergency First Look) रिलीज हो चुका है और इसमें कंगना हुबहू इंदिरा गांधी (Kangana Ranaut as Indira Gandhi) की तरह ही नजर आ रही हैं। कंगना को इंदिरा गांधी का यह रूप विश्व के चर्चित प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट (Prosthetic Makeup Artist) ने दिया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वह मेकअप आर्टिस्ट –
-
कंगना रनौत को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा का लुक मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की ने दिया है।
-
डेविड को प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए ऑस्कर अवॉर्ड तक मिल चुका है। इसके साथ ही वह बाफ्टा अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।
-
डेविड कंगना से पहले दुनिया के कई कलाकारों का मेकअप कर चुके हैं और इसके लिए उन्हें ऑस्कर और बाफ्टा के अलावा कई अन्य अवॉर्ड्स मिले हैं। (यह भी पढ़ें: पति से थी मोहब्बत लेकिन फिर भी अलग कर ली थी राहें, इस वजह से टूटा था मोनिका डोगरा का रिश्ता)
-
डेविड ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी और पहले 10 साल उन्होंने लंदन में मैडम तुसाद में काम किया था।
-
इसके बाद उन्होंने टीवी शो और फिल्मों का रूख किया और अपनी प्रोस्थेटिक मेकअप की कला से खूब तारीफें बटोरीं। (यह भी पढ़ें: जब घुटनों में चोट के बावजूद भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए लगातार दौड़ते रहे थे आमिर खान, खुद बताई थी वजह)
-
वह हॉलीवुड फिल्म डार्केस्ट हावर, वर्ल्ड वॉर जेड और द बैटमैन सहित तमाम फिल्मों में कलाकारों का मेकअप कर चुके हैं। (Photos: David Malinowski Instagram)
