-
सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखकर ज्यादातर लोग डर जाते हैं। अगर घर या आसपास सांप दिखाई दे जाए, तो लोग घबरा जाते हैं और कई बार उसे मारने की कोशिश भी कर बैठते हैं। लेकिन ऐसा करना न केवल गलत है, बल्कि धर्म के अनुसार पाप भी माना गया है। सांप को नुकसान पहुंचाए बिना भी उसे घर या बगीचे से दूर रखा जा सकता है। दरअसल, कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजें हैं जिनकी गंध सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते। इन गंधों को सूंघते ही वे वहां से दूर भाग जाते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी चीजें सांपों को भगाने में मदद कर सकती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पुदीना और तुलसी
सांपों को पुदीना और तुलसी की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। ये दोनों पौधे घर के आसपास लगाने से न सिर्फ वातावरण सुगंधित होता है, बल्कि सांपों से भी सुरक्षा मिलती है। पुदीना का तेज़ और ठंडा असर सांपों को वहां रुकने नहीं देता। (Photo Source: Pexels) -
लहसुन और प्याज
A-Z Animals नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक, लहसुन और प्याज ऐसी चीजें हैं जिनकी गंध सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते। इनके सल्फर कंपाउंड से निकलने वाली तीखी महक सांपों को परेशान कर देती है। आप लहसुन को कुचलकर पानी में मिलाकर स्प्रे बना सकते हैं और घर के कोनों या बगीचे में छिड़क सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
धुआं
धुआं भी सांपों को भगाने का एक पुराना और असरदार तरीका है। सांपों को धुएं की गंध से बहुत परेशानी होती है। अगर किसी जगह पर सांपों की संभावना ज्यादा है, तो वहां पर धूप, कपूर या लकड़ी का हल्का धुआं करने से वे खुद दूर चले जाते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
नींबू, सिरका और दालचीनी तेल
अगर आप घर के आसपास नींबू के रस, सिरका और दालचीनी के तेल का मिश्रण बनाकर स्प्रे करते हैं, तो सांप उस जगह के पास भी नहीं फटकेंगे। इन तीनों की तेज गंध उन्हें दूर भगाने में कारगर मानी जाती है। यह प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है।(Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सांप और नेवले में क्यों है दुश्मनी? जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक सच) -
अमोनिया
अमोनिया की गंध इंसानों के लिए भी काफी तीखी होती है, लेकिन सांपों के लिए यह असहनीय होती है। कपड़े या रुई को अमोनिया में भिगोकर घर के आसपास या सांपों के आने वाले रास्ते पर रख देने से वे उस जगह से दूरी बना लेते हैं। (Photo Source: Pexels) -
लेमनग्रास
लेमनग्रास की साइट्रस महक सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। यह पौधा न सिर्फ सुंदर दिखता है बल्कि सांपों से बचाव के लिए प्राकृतिक बैरियर की तरह काम करता है। इसे घर या बगीचे की बॉर्डर पर लगाना फायदेमंद होता है। (Photo Source: Unsplash) -
लौंग और दालचीनी का तेल
लौंग और दालचीनी के तेल का मिश्रण सांपों को भगाने में असरदार माना जाता है। इस तेल को पानी में मिलाकर घर के आसपास या दीवारों के किनारों पर स्प्रे किया जा सकता है। इसकी गंध सांपों को परेशान कर देती है। (Photo Source: Pexels) -
सावधानी
कई लोग सांपों को भगाने के लिए नेफ़्थलीन (mothballs) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यह जहरीला रसायन है जो इंसानों, जानवरों और पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए इसका प्रयोग करने से बचें। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे आलसी माने जाते हैं ये सांप, दिखतें हैं सुस्त, लेकिन इनके वार से नहीं बचता कोई शिकार)