-
हर लड़की चाहती है कि उनकी आंखों की पलकें लंबी, घनी और खूबसूरत नजर आए। लंबी पलकों से आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है और चेहरा भी ज्यादा आकर्षक लगता है। लेकिन हर किसी की पलकें नेचुरली इतनी घनी नहीं होतीं। ऐसे में लोग मार्केट से मस्कारा, आईलैश सीरम या एक्सटेंशन का सहारा लेते हैं, जो दिखने में तो अच्छा असर देते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
आप चाहें तो घर पर ही 100% नेचुरल और असरदार आईलैश ग्रोथ सीरम बना सकती हैं। यह न केवल सुरक्षित है बल्कि सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला भी है। (Photo Source: Pexels)
-
घर पर आईलैश ग्रोथ सीरम बनाने के लिए जरूरी चीजें:
1 टीस्पून कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) – यह पलकों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने से रोकता है।
1 टीस्पून नारियल तेल – यह पलकों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उन्हें मुलायम बनाता है। (Photo Source: Freepik) -
½ टीस्पून विटामिन E ऑयल – इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स पलकों की रिपेयरिंग में मदद करते हैं और ग्रोथ बढ़ाते हैं।
½ टीस्पून एलोवेरा जेल – यह पलकों को हाइड्रेट रखता है और चमक बढ़ाता है।
चाहें तो इसमें ½ टीस्पून ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) भी मिला सकती हैं, जिससे पलकों को अतिरिक्त पोषण मिलेगा। (Photo Source: Pexels) -
सीरम बनाने की विधि:
एक साफ कांच के बाउल में सभी तेल और एलोवेरा जेल डालें। चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं ताकि सब सामग्री एकसार हो जाए। तैयार मिश्रण को किसी पुरानी साफ मस्कारा बोतल या ड्रॉपर बॉटल में भर लें। इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें। यह सीरम लगभग 2–3 महीने तक सुरक्षित रहता है। (Photo Source: Unsplash) -
लगाने का तरीका:
रात में सोने से पहले चेहरा और आंखें धोकर साफ करें। एक साफ मस्कारा ब्रश या कॉटन स्वैब की मदद से थोड़ा सीरम लें। इसे पलकों की जड़ों पर धीरे-धीरे लगाएं, जैसे आईलाइनर लगाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
ध्यान रखें कि सीरम आंखों के अंदर न जाए। इसे पूरी रात लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। रोजाना 3–4 हफ्तों तक लगातार इस्तेमाल करने पर फर्क साफ नजर आने लगेगा। (Photo Source: Pexels)
-
फायदा क्या होगा?
पलकें बनेंगी लंबी, घनी और मजबूत। टूटने और झड़ने की समस्या होगी कम। पलकों को मिलेगा नेचुरल ग्लो और शाइन। आंखों का लुक होगा ज्यादा ड्रैमेटिक और अट्रैक्टिव। (Photo Source: Pexels) -
ध्यान रखें:
आईलैश सीरम हमेशा साफ हाथों और ब्रश से ही लगाएं। अगर आंखों में जलन या खुजली महसूस हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद करें। हर 2 महीने में नया सीरम तैयार करें ताकि उसकी क्वालिटी बनी रहे। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: चाय बनाने के बाद फेंकते हैं पत्तियां? इसका इस्तेमाल जान जाएंगे तो फेंकने से पहले 100 बार सोचेंगे)
