-
एक्ट्रेस चाहत खन्ना की दो शादियां हुई थीं और दोनों में ही उनके पतियों ने उनके साथ यौन शोषण और शारीरिक कष्ट दिए थे। चाहत ने दोनों ही पतियों को जेल तक पहुंचा दिया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए चाहत ने बताया था कि उनका पति फरहान मिर्जा न केवल उनका सिर्फ यौन शोषण करता था बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें फाइनेंशियली और मेंटली दिक्कतों से भी गुजरना पड़ा था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
चाहत ने बताया था कि, उनके घर का जो माहौल था वह उन्हें पागल बना रहा था। चाहत ने बताया था कि उनका पति उन वेश्यावृत्ति और एक को-स्टार के साथ रिलेशन बनाने का आरोप लगता था।
-
चाहत का आरोप था कि उनका पति उनके शो (क़ुबूल है) के सेट पर अचानक आ जाते थे और स्क्रीन पर उन्हें अपने को-स्टार के साथ गले लगाना या हाथ पकड़ना होता था तो उनका पति हंगामा खड़ा कर देता था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/ ">प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप </a> )
-
चाहत ने कहा था कि फरहान हमेशा उन पर नजर रखता था। वह एक कमरे से दूसरे कमरे तक मेरा पीछा करता था। मुझे अपने दोनों बच्चों को एक साथ घर के बाहर ले जाने की इजाजत नहीं थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-had-to-sign-no-pregnancy-contract-at-the-behest-of-subhash-ghai-this-clause-was-made-for-first-time/1750570/ "> जब माधुरी दीक्षित को करना पड़ा था ‘नो प्रेग्नेंसी कांट्रेक्ट’ पर साइन, इसलिए बना था पहली बार ये क्लॉज</a> )
-
चाहत का कहना था कि बच्चे साथ ले जाने पर उसे शक था कि वह उसे छोड़कर चली जाएंगी। यह एक तरह का एकांत कारावास था। हर दूसरे दिन वह गंदे तोहमत मुझपर लगाता था। इतना ही नहीं उनके पति ने प्रेग्नेंसी के दौरान वह पूछता कि क्यो ये बच्चा उसका है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-stepmother-hema-malini-when-dharmendra-wife-accuses-dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-in-her-biography/1749437/ "> सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी राजेश खन्ना को नहीं देती थीं भाव, डिंपल कपाड़िया के पति पर लगाए थे ऐसे आरोप </a> )
-
चाहत ने बताया था कि हद तो तब हो गई जब फरहान ने उनके दूसरे बच्चे के जन्म के एक दिन पहले उन्हें खींचते हुए बाहर लाया और मारते-पीटते मुझे घर से जाने के लिए कहा था।(All Photos: Social Media)
