-
कपिल शर्मा के शो में आए इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन ने बताया था कि कपिल के कारण कैसे उन्हें एक ही घंटे में तीन लाख की चपत लग गई थी।
-
कपिल ने शो में विराट से पूछा था कि क्रिकेटरों को तो उनका शो देखने की फुर्सत नहीं मिल पाती होगी? फिर विराट ने जो इसका जवाब दिया उससे कपिल के चेहरे का रंग ही उड़ गया।
-
विराट ने कहा था कि उनके शो को देखने के चक्कर में ही उनके फोन का बिल तीन लाख रुपये आ गया था। इसे भी पढ़ें-विराट कोहली ने पहली मुलाकत में अनुष्का शर्मा से कह दिया था कुछ ऐसा, बाद में खुद ही गए थे झेंप
-
विराट ने बताया कि वह श्रीलंका दौरे पर थे और एयरपोर्ट पर उनकी टीम फ्लाइट का इंतजार कर रही थी। इसे भी पढ़ें- जब अपने ही फैन से डर गए थे विराट कोहली, बुला लिये थे गार्ड्स
-
विराट ने बताया कि उन्होंने टाइम काटने के लिए इंडिया के नेटवर्क से ही कपिल का शो देखना शुरू कर दिया। इसे भी पढ़ें- ‘तुझमें रब दिखता है’- विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए नहीं, इस खास शख्स के लिए था गाया
-
करीब एक घंटे बाद उनके भाई का उनके पास फोन आया कि उनका फोन कहीं हैक तो नहीं हो गया? विराट ने बताया कि उनका फोन उनके पास ही है।
-
भाई ने कहा कि उनके पास सिक्योरिटी कॉशन आ रहा है कि उनके फोन का बिल तीन लाख हो गया है।
-
ये सुनते ही विराट समझ गए कि ये कपिल का शो देखने के कारण हुआ है। इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड की कप्तान डैनियल वेट ने विराट कोहली को किया था जब प्रपोज़, कैप्टन की मां ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
-
Photos: Social Media
