-
Tv Stars Who Are Professional Dancer: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई स्टार्स ऐसे हैं जो एक्टिंग में करियर बनाने से पहले किसी और ही लाइन में थे। कोई किसी कंपनी में नौकरी करता था तो कोई असिस्टेंट डायरेक्टर था। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो पहले प्रोफेशनल डांसर थे लेकिन बाद में एक्टिंग में करियर बनाया और काफी नाम भी कमाया। चलिए नजर डालते हैं टीवी के कुछ ऐसे ही सितारों पर –
-
इसमें टीवी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह का भी नाम शामिल है। वह कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के अंडर काम करती थीं। (Photo: Mohena Kumari Singh Instagram)
-
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सहित अन्य टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर शांतनु माहेश्वरी भी प्रोफेशनल डांसर हैं। (Photo: Shantanu Maheshwari Instagram)
-
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी डांस इंस्ट्रक्टर भी रही हैं। बाद में उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया और फिर टीवी में काम करने लगीं। (Photo: Drashti Dhami Instagram) (यह भी पढ़ें: शादी के 10 महीने बाद ही हो गया था एक्ट्रेस श्रद्धा निगम का तलाक, एक्स हसबैंड ने रचाई हैं तीन शादियां)
-
कई फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस राधिका मदान दिल्ली में बतौर कोरियोग्राफर डांस सिखाया करती थीं। एकता कपूर ने उन्हें टीवी शो मेरी आशिकी तुमसे ही से मौका दिया था। (Photo: Radhika Madan Instagram)
-
इमली जैसे टीवी शो में नजर आ रहे एक्टर गश्मीर महाजनी भी कोरियोग्राफर थे और मराठी फिल्मों में गाने कोरियोग्राफ किया करते थे। (Photo: Gashmeer Mahajani Instagram) (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में अपनी इस को-स्टार के लिए गाने गाते थे ‘मलखान’, ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा)
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये तेरी गलियां और दिल दोस्ती डांस जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस वृषिका मेहता भी प्रोफेशनल डांसर रही हैं। (Photo: Vrushika Mehta Instagram)