-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच अफेयर जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने तलाक देने से मना कर दिया। धर्मेंद्र के पास जब कोई और रास्ता हेमा से शादी का नहीं मिला तो उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से शादी कर ली थी। हेमा और धर्मेंद्र के निकाहनामे (Nikahnama) में बहुत सी बातें उनकी निकाह से जुड़ी लिखी हैं। आइए इसके बारे में आपको बताएं कि कितने मेहर (Meher) देकर धर्मेंद्र ने हेमा से निकाह किया था और दोनों के इस्लामिक नाम क्या हैं।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Photo- Indian Express)
-
इस शादी के विरोध में प्रकाश कौर ही नहीं उनके बच्चे भी थे।
-
-
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया और शादी कर ली।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-stepson-spent-four-years-in-sadness-sunny-deol-brother-revealed-secret/1753617/ ">हेमा मालिनी के सौतेले बेटे ने चार साल उदासी में थे बिताए, सनी देओल के भाई ने खुद किया था खुलासा </a> )
-
हेमा ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल ने बताया था कि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा है और यही कारण था कि वह उनसे दूर रहा करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-once-she-warn-dharmendra-son-to-take-divorce-for-dimple-kapadia-know-what-type-of-her-relationship-bonding-with-mil-hema-malini/1754568/">कभी सनी देओल को दे डाली थी तलाक की धमकी, जानिए सौतेली सास हेमा मालिनी संग कैसे हैं धर्मेंद्र की बहू के संबंध </a> )
-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही कभी धर्मेंद्र से इस कारण शादी नहीं करना चाहती थीं कि वह पहले से शादीशुदा थे, लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) की खुद के प्रति दीवानगी देख वह उनके साथ शादी को राजी हो गई थीं। हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र इतने हैंडसम थे कि कोई भी उनके प्रति आकर्षित हो सकता था। धर्मेंद्र जब हेमा के प्यार में पड़े थे तो उनकी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और सनी देओल (Sunny Deol) ने ही सबसे ज्यादा विरोध किया था, लेकिन धर्मेंद्र की दीवानगी कम न हुई। हेमा ने एक इंटरव्य में धर्मेंद्र की दीवानगी का जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा किया था कि हेमा की आंखें भर आई थीं। चलिए जानें वो किस्सा क्या था।
-
