-
बिग बॉस (Bigg Boss) में लड़ाइयां होना तो आम बात है। हर सीजन में एक-दो ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं जो कि हर किसी से पंगा लेते रहते हैं, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे रहे हैं जिनको जानबूझ कर पंगा लेने के लिए जाना गया। इसमें डॉली बिंद्रा से लेकर आसामि रियाज और गौतम गुलाटी से लेकर प्रियंका जग्गा तक के नाम शामिल रहे हैं।
-
बिग बॉस सीजन 8 के विनर और एक्टर गौतम गुलाटी भी काफी गुस्सैल स्वभाव के कंटेस्टेंट माने गए थे। गौतम छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाने लगते थे और एक टास्क के दौरान करिश्मा तन्ना ने उन पर लाल मिर्च का पाउडर उडे़ला था तो वे मेकर्स पर जबरदस्त तरीके से चिल्लाए थे।
-
पूजा मिश्रा ने तो बिग बॉस में लड़ाई का एक नया आयाम स्थापित कर दिया। सीजन 5 में पूजा ने सिद्धार्थ, श्रद्धा, महक, शोनाली समेत ना जानें किन-किन कंटेस्टेंट्स से पंगे लिए थे।
-
बिग बॉस 13 के रनर अप असीम रियाज (Asim Riaz) का सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से जबरदस्त पंगा रहा था। इसके अलावा आसिम का पारस छाबड़ा से भी खूब पंगा रहा था।
-
बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होती देखी गई थीं। सीजन में रूबीना ने राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और कविता कौशिक से जबरदस्त बहस की थी।
-
डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की जबरदस्त लड़ाई शायद ही कोई भूल सकता है। डॉली अपने सीजन में श्वेता तिवारी, वीना मलिक से भी खूब भिड़ी थीं।
-
शो के 10वें सीजन की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा हर किसी से पंगे लेती रही थीं। उन्होंने लोपामुद्रा से जबरदस्त लड़ाई की थी। इसके अलावा भी वे अपने को-कंटेस्टेंट्स से पंगे लेती रहती थीं। यही कारण था कि उन्हें जबरदस्ती पंगे लेने वालों के केटेगरी में डाल दिया गया था। Photos: Social Media