-
Vivian Disena-Drishti Dhami, Dilip Joshi and Tappu aka Anadkat, Hina Khan- Karan Mehta, Divyanka Tripathi-Karan Mehta, Siddharth Shukla-Rashmi Desai: टीवी पर आपने वाले कई सीरियल की जोड़ियां इतनी हिट हो जाती हैं, कि दर्शक उन्हें साथ ही देखना चाहते हैं, लेकिन कई बार असल जिंदगी में ये जोड़ियां एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती हैं। यहां तक की कई बार इन जोड़ियों के विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि ये सीरियल तक छोड़ देते हैं। आज कुछ ऐसे ही जोड़ियों को मिलवाने जा रहे हैं, जिनकी ऑनस्क्री केमेस्ट्री जो जबरदस्त है, लेकिन असल में ये एक-दूसरे से सीधे मुंह बात भी नहीं करती हैं।
-
‘ये हैं मोहब्बतें’फेम दिव्यांका त्रिपाठी और करण मेहता के बीच रियल लाइफ में रिश्ता बिलकुल वैसा नहीं है, जैसा कि स्क्रीन पर नजर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिव्यांका और करण के आपसी मतभेद के कारण क्रूमेंबर्स काफी परेशान रहा करते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/"> लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
सीरियल ‘दिल से दिल तक’में पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले सिध्दार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री देख दर्शकों ने इन्हें बेस्ट कपल का तगमा दे दिया था, लेकिन असल जिंदगी में ये दो सितारे एक दूसरे से सीधे मुंह बात करना तो दूर, एक-दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद नहीं करते है। बिग-बॉस में भी इस जोड़ी के बीच तगड़ा झगड़ा देखने को मिला था। हालांकि शो खत्म होते-होते दोनों के संबंधों में कड़ावाहट कम हो गई थी।
-
कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’को देख कर आप ठहाके जरूर लगाते होंगे लेकिन इस शो के लीड रोल करने वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी और टप्पू उर्फ अनदकत के बीच सेट पर खूब झगड़ा होता है। अनदकत सेट पर लेट आते हैं और इस कारण शूटिंग डिस्टर्ब होती है। एक बार दिलीप जोशी ने अनदकत तो जोरदार फटकार लगाई थी और इसके बाद अनबन शुरू हो गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-hema-malini-dharmendra-to-jaya-amitabh-bachchan-and-smriti-irani-kirron-kher-these-female-politiciams-did-inter-caste-love-marriage-some-take-divorce/1726917/"> शादी के बाद कभी ससुराल नहीं गईं BJP MP हेमा मालिनी, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 7 महिला नेताओं ने की लव मैरिज</a> )
-
पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान और करण मेहता की जोड़ी देखकर भले ही आपके मन में यह बात आती हो कि कपल ऐसा ही होना चाहिए, लेकिन असल में ये कपल इसके उल्टा है। दोनों की बिलकुल बनती नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो करण ने हिना पर इल्जाम लगाए थे कि एक्ट्रेस ने उनके कई सीन कटवा दिए थे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/jaya-jetlely-george-fernandes-relationship-rahul-gandhi-partymen-alka-lamba-amitabh-bachchan-friend-kirron-kher-to-bjp-mp-roopa-ganguly-these-female-politicians-take-divorce-after-become-mother/1727830/"> सफल नहीं रही इन 5 महिला नेताओं की लव मैरिज, बच्चा होने के बाद पति संग हुआ तलाक </a> )
-
टीवी शो ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ में रोमांटिक कपल विवियन डिसेना और दृष्टि धामी भी अपने झगड़ों को लेकर खूब चर्चा में रह चुके हैं। दोनों कई बार सेट पर एक दूसरे से बहस करते और झगड़ते नजर आ चुके हैं। (All Photos: Social Media)