-
Vahbiz Dorabjee Divorce: टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) ने साल 2010 में टीवी शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ (Pyar ki Ye Ek Kahaani) से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) भी थे। यहीं से दोनों की लव स्टोरी (Vahbiz Dorabjee and Vivian Dsena Love Story) भी शुरू हुई थी। दोनों को उस वक्त के सबसे खूबसूरत कपल में गिना जाता था। दोनों ने साल 2013 में शादी (Vahbiz Dorabjee Wedding) कर ली थी। वाहबिज और विवियन की लव स्टोरी उस वक्त खूब चर्चा में हुआ करती थी।
-
दोनों को ही फैंस काफी पसंद करते थे लेकिन शादी के बाद दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका। दोनों ने 2017 में एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला लिया और कोर्ट में अर्जी दी। 2021 में जाकर दोनों का तलाक हो सका।
-
तलाक के वक्त वाहबिज और विवियन की ओर से जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इसे आपसी सहमति बताया गया। (Photo: Vahbiz Dorabjee Instagram)
-
तलाक के कुछ समय बाद वाहबिज ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद उन्हें कई तरह के ताने सुनने पड़े थे। (Photo: Vahbiz Dorabjee Instagram) (यह भी पढ़ें: दो शादियों के बाद भी नहीं मिला एक्ट्रेस चाहत खन्ना को सच्चा प्यार, दो बच्चियों की मां होने के चलते काम मिलने में भी हुई परेशानी)
-
लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते थे लेकिन मैंने ऐसी बातों की तरफ ध्यान देना छोड़ दिया था, डिप्रेस होना छोड़ दिया था क्योंकि मुझे इन चीजों की आदत हो गई थी। हालांकि मुझे इससे उबरने में काफी समय लगा था। (Photo: Vahbiz Dorabjee Instagram)
-
वाहबिज ने कहा कि तलाक के बाद कुछ समय तक मैं तनाव में रहने लगी थी और सेहत पर भी ध्यान देना छोड़ दिया था। इस वजह से मैं डायबिटीज का शिकार हो गई थी। (Photo: Vahbiz Dorabjee Instagram) (यह भी पढ़ें: ‘हमेशा लड़कियों को ही निशाना बनाया जाता है’, सुष्मिता सेन के समर्थन में इस तरह उतरीं भाभी चारू असोपा)
-
जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने सभी चिंताओं को छोड़कर अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू किया और खुद को फिट रखने के लिए फिर से मेहनत करने लगी। (Photo: Vahbiz Dorabjee Instagram)