-

टीवी के हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभा सुर्खियां बटोरनी वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी। 17 की उम्र में वह दो जुड़वां बेटों की मां बन गई थीं लेकिन शादी के दो साल बाद ही उनका तलाक (Urvashi Dholakia Divorce) हो गया था।
-
इसके बाद उर्वशी ने दोबारा शादी करने के बारे में नहीं सोचा और अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की।
-
इस वक्त उर्वशी के दोनों बेटे काफी बड़े हो गए हैं और 43 साल की उम्र में भी उर्वशी अपने ग्लैमर से चर्चा में बनी रहती हैं।
-
एक्ट्रेस कई बार पूल में बिकिनी पहने नजर आ चुकी हैं। (यह भी पढ़ें: तलाक के 11 साल बाद फिर शादी करने जा रही हैं सारा खान, सोशल मीडिया से शुरू हुई थी पायलट संग लव स्टोरी)
-
उनकी इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं।
-
वह अलग-अलग जगह से अपनी पूल लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (यह भी पढ़ें: शो के सेट से शुरू हुई थी वाहबिज दोराबजी की लव स्टोरी, तलाक के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थी एक्ट्रेस)
-
आज भले ही उर्वशी के पास कम काम है लेकिन उनका यूट्यूब चैनल काफी अच्छा चल रहा है। (Photos: Urvashi Dholakia Instagram)