-
Shahrukh Khan Deepa Saha Intimate Scene: शाहरुख खान ने अब तक एक ही ऐसी फिल्म है, जिसमें बेहद बोल्ड सीन दिया है। इस सीन में उनके अपोजिट दीपा साहा थीं। 1992 में आई फिल्म ‘माया मेमसाब’ में शाहरुख के साथ दीपा ने न्यूड सीन दिया था। 90 के दशक में आई ये फिल्म उस समय बेहद चर्चा में थी। इस फिल्म की एक्ट्रेस दीपा की बोल्डनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस फिल्म में उन्होंने न्यूड सीन दिया उसके डायरेक्टर उनके होने वाले पति थे। हालांकि न्यूड सीन देते समय भी वह तलाकशुदा थीं।
-
केतन मेहता की निर्देशन में बनी माया मेमसाब शाहरुख और दीपा की बेहद कंट्रोवर्शियल फिल्म बन गई थी।( 6 साल बड़े सनी देओल को ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस ने किया था लिपलॉक, लेकिन इस एक्टर को Kiss करने से किया था इनकार )
-
शाहरुख खान और दीपा ने इस फिल्म में बेड सीन शूट किया था, जिसमें दोनों ने न्यूड सीन शूट कराया था। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
जब ये फिल्म रिलीज हुई तो शाहरुख खान और दीपा को लेकर कई ऐसे आर्टिकल आए थे जिस पर शाहरुख बेहद नाराज हो गए थे।(21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
बता दें कि एक आर्टिकल में शाहरुख को दीपा संग रात गुजारने तक की बात लिखी गई थी और इससे वह इतने नाराज हुए कि खबर लिखने वाले को मारने की धमकी तक दे दी थी। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में मारपीट करता था पति, सास भी देती बेटे का साथ, करिश्मा कपूर ने परेशान हो ले लिया था तलाक )
-
ये मामला पुलिस तक भी गया था और शाहरुख खान के खिलाफ रिपार्टर ने केस दर्ज करा दिया था। हालांकि, बाद में मामला रफा दफा हो गया था।( 15 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दिया था न्यूड सीन, तीन अफेयर के बाद शादी भी रही थी असफल )
-
इस फिल्म की एक्ट्रेस दीपा साहा ने साल 1977 में नटरंजन बोहिदारी से शादी कर ली थी, लेकिन 1984 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद दीपा ने अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता से शादी कर ली थी।(यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
