-
Chahat Khanna Divorce: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कबूल’ है सहित कई टीवी शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) की दो शादियां हो चुकी हैं लेकिन दोनों ही बार उनका तलाक (Chahat Khanna Divorce) हो गया। चाहत की दो बेटियां (Chahat Khanna Daughters) हैं जिनकी परवरिश वह खुद ही कर रही हैं।
-
चाहत खन्ना ने पहली शादी 2006 में भरत नरसिंघानी के साथ की थी। तब चाहत की उम्र महज 20 साल थी।
-
लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और कुछ ही समय में दोनों का तलाक हो गया था।
-
इसके कुछ साल बाद चाहत खन्ना ने 2013 में प्रसिद्ध राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा संग शादी रचाई और दो बेटियों के पेरेंट्स बने। (यह भी पढ़ें: एक कमेंट से शुरू हुई थी राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी, नेशनल टीवी पर शादी के लिए किया था प्रपोज)
-
कुछ साल तक तो दोनों का रिश्ता अच्छा चला लेकिन फिर उनका रिश्ता खराब होने लगा और 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया।
-
तलाक के वक्त चाहत ने फरहान पर आरोप लगाया था कि फरहान उन्हें टॉचर्र करते हैं और सेक्शुअली अब्यूज भी करते हैं।
-
अब चाहत खन्ना सिंगल हैं और दो बेटियों की परवरिश खुद ही कर रही हैं। पिछले साल ही चाहत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह बताया था कि दो बच्चों की मां होने के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा है। (यह भी पढ़ें: पति पर धोखे का आरोप लगा तलाक ले चुकी हैं सारा खान, अब पायलट को डेट कर रही हैं ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस)
-
यहां तक की पैसों की भी तंगी होने लगी है। हालांकि इसके बाद चाहत को फिर से काम मिलना शुरू हुआ। (Photos: Chahat Khanna Instagram)
