-
Samantha Ruth and Naga Chaitanya on Divorce: हाल ही में कॉफी विद करण के सातवें सीजन (Koffee With Karan Season 7) में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गेस्ट बनकर पहुंचे थे। यहां सामंथा ने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य संग तलाक (Samantha Divorce With Naga Chaitanya) को लेकर बात की थी और कहा था कि अगर हम दोनों एक कमरे में बंद हों तो नुकीली चीजें छिपाकर रखनी पड़ेंगी। साथ ही कहा था हम दोनों एक-दूसरे के प्रति हार्ड फीलिंग्स रखते हैं।
-
सामंथा के इस बयान के बाद उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य का भी तलाक पर बयान आया है और एक तरह से उन्होंने पूर्व पत्नी पर पलटवार किया है।
-
ईटाइम्स के अनुसार नागा चैतन्य ने कहा है कि तलाक के बाद उनमें काफी बदलाव आए हैं और इन बदलावों को वह अच्छा मान रहे हैं। (Photo: Nagarjuna Facebook)
-
साथ ही नागा ने कहा है कि सामंथा से अलग होने के बाद परिवार और दोस्तों से उनके रिश्ते भी बदले हैं और उनमें नजदीकियां बढ़ गई हैं। (Photo: Naga Chaitanya Instagram) (यह भी पढ़ें: ‘हम दोनों एक कमरे में हैं तो नुकीली चीजें छिपानी पड़ेंगी’, जानिए तलाक पर पूर्व पति के लिए क्या बोलीं सामंथा)
-
नागा के अनुसार पहले वह किसी से ज्यादा ओपन नहीं होते थे, ज्यादा बातचीत नहीं करते थे लेकिन अब यह चीजें काफी बदल गई हैं। (Photo: Nagarjuna Facebook)
-
जब नागा से पूछा गया कि क्या उन्हें बदलाव अच्छे लग रहे हैं तो नागा ने कहा कि उन्हें अपना नया स्वभाव काफी अच्छा लग रहा है। (यह भी पढ़ें: नौवीं क्लास में हुआ था नागा चैतन्य को पहला प्यार, उस लड़की ने तोड़ा था तीन लड़कों का दिल)
-
नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु साउथ के बड़े स्टार्स हैं। दोनों ने 2017 में शादी की थी लेकिन पिछले साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था।