-
Samantha on Divorce With Naga Chaitanya: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और साउथ स्टार नागा चैतन्य का पिछले साल ही तलाक (Samantha and Naga Chaitanya Divorce) हुआ है। तलाक लेने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के बारे में बात नहीं की लेकिन अब सामंथा ने नागा चैतन्य से तलाक पर बात की है और अपने रिश्ते के बारे में बताया है।
-
2015 में सामंथा और नागा चैतन्य की डेटिंग की खबरें आई थीं और 7 अक्टूबर 2017 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हिट फिल्म ये माया चेसावे के दौरान हुई थी।
-
करीब चार साल के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। (Photo: Samantha Ruth Prabhu Instagram)
-
अब कॉफी विद करण के सातवें सीजन में सामंथा ने अपने तलाक पर बात की और अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया। (यह भी पढ़ें: दो शादियों के बाद भी नहीं मिला एक्ट्रेस चाहत खन्ना को सच्चा प्यार, दो बच्चियों की मां होने के चलते काम मिलने में भी हुई परेशानी )
-
जब करण ने सामंथा से पूछा कि क्या आप और नागा चैतन्य एक-दूसरे के लिए हार्ड फीलिंग्स रखते हैं तो इस पर सामंथा ने हां में जवाब दिया। (Photo: Samantha Ruth Prabhu Instagram)
-
सामंथा ने कहा कि अगर आप मुझे और नागा चैतन्य को एक कमरे में बंद करते हैं तो आपको नुकीली चीजें छिपाकर रखनी पड़ेंगी। (Photo: Samantha Ruth Prabhu Instagram) (यह भी पढ़ें: शो के सेट से शुरू हुई थी वाहबिज दोराबजी की लव स्टोरी, तलाक के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थी एक्ट्रेस)
-
सामंथा ने कहा कि अभी तक हमारे बीच चीजें सही नहीं हुई हैं, हो सकता है कि भविष्य में चीजें ठीक हो जाएं। (Photo: Samantha Ruth Prabhu Instagram)
