-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच दूरी बढ़ गई है। इस दूरी की वजह कोई छोटी-मोटी नहीं है। पिछले एक साल से ये कपल अलग-अलग रह रहने को मजबूर है। बीते एक साल से ज्यादा का समय हो गया है और धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर ही रह रहे हैं। हेमा ने खुद इस राज से पर्दा हटाया है। तो चलिए आपको भी इस दूरी की वजह बताएं।
-
पिछले एक साल से धर्मेंद्र अकेले मुंबई से दूर अपने फार्महाउस पर रह रहे हैं, जबकि हेमा अलग मुंबई में रह रही हैं।
-
असल में दोनों के बीच कोई इंसान नहीं बल्कि कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दूरियों को बढ़ा दी हैं। इस वजह से कपल दूर रहने पर मजबूर है।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-hema-malini-husband-actor-dharmendra-said-dancing-is-not-the-work-of-men/1687201/"> धर्मेंद्र ने जब कह दिया था, ‘नाचना मर्दों का काम नहीं, उन्हें तो खिलंदड़ होना चाहिए’ </a>
-
बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के साथ ही धर्मेंद्र ने मुंबई के बाहर फार्महाउस में रहना शुरू कर दिया था।
-
स्पॉटबॉय से बातचीत में हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र की सुरक्षा के लिए ऐसा करना अच्छा है। इस वक्त हमारा परिवार धर्मेंद्र की सेहत को ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-gets-angry-on-hema-malini-esha-deol-and-ahana-deol-for-this-special-reason/1694769/"> इस बात पर आता है धर्मेंद्र को हेमा मालिनी और बेटियों पर गुस्सा, ईशा देओल ने किया था खुलासा</a>
-
-
बता दें कि कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह बोल रहे थे कि 'लॉकडाउन को लॉकडाउन करना है तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-hema-malini-husband-actor-dharmendra-said-dancing-is-not-the-work-of-men/1687201/"> धर्मेंद्र ने जब कह दिया था, ‘नाचना मर्दों का काम नहीं, उन्हें तो खिलंदड़ होना चाहिए’ </a>
-
धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। धमेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी के बाद हेमा से दूसरी शादी की थी।(All Photos: Social Media)