-
दिशा पाटनी अपनी फिल्म बागी 2 को लेकर आजकल चर्चा में हैं। अपनी खूबसूरती और मासूम चेहरे की वजह से अलग पहचानी जाने वाली दिशा पाटनी की तरह ब्यूटी चाहिए तो आपको उनकी तरह एक अनुशासित और हेल्दी ब्यूटी टिप्स फॉलो करने होंगे। तो चलिए आपको बता देते हैं कि दिशा अपनी खूबसूरती के लिए कौन-कौन से ब्यूटी टिप्स फॉलो करती हैं।
-
धूप – विटामिन डी से भरपूर धूप से स्नान दिशा पाटनी की दिनचर्या का अहम हिस्सा है। इससे शरीर को कई तरह के पोषक तत्व तो मिलते हैं ही साथ ही आपकी त्वचा भी खूबसूरत होती है।
-
खूब पिएं पानी – अपनी त्वचा को हमेशा नम रखने के लिए खूब पानी पीना कई एक्ट्रेसेज के ब्यूटी टिप्स में शामिल है। दिशा पाटनी भी दिन भर में खूब पानी पीती हैं। दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना शुरू कीजिए। इसका असर जल्द ही आपके चेहरे पर भी दिखने लगेगा।
-
ग्लोइंग फेस के लिए – ग्लोइंग स्किन के लिए दिशा फेस पर रोज क्लीनजर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। यह चेहरे पर नमी बनाए रखने में मदद करता है और चेहरा ड्राई और खिंचा-खिंचा नहीं लगता है। चेहरे पर मॉइस्चराइजर से पहले दिशा फेस सीरम भी लगाती हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या मुंहासे हैं तो आप फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
-
होठों के लिए – अपने होंठों को हमेशा सॉफ्ट और सुन्दर बनाए रखने के लिए दिशा लिप बाम से उन्हें हमेशा हाइड्रेट बनाए रखने की कोशिश करती हैं।
-
बालों के लिए बादाम का तेल – दिशा बालों में बादाम का तेल लगाती हैं और कुछ मिनटों तक मसाज भी करती हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है और वे मजबूत और घने बनते हैं।