-
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता और निर्देशक प्रकाश मेहरा के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की सबसे धांसू फिल्म जंजीर की थी और फिर एक के बाद एक फिल्म करते गए और सदी के महानायक बन गए। प्रकाश मेहरा बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो डायरेक्टर थे, जिनके साथ काम करने के लिए सभी बड़े कलाकार बेताब रहते थे, लेकिन एक बार अमिताभ से वह नाराज हो गए थे।
-
वाइल्ड फिल्म्स इंडिया से बातचीत में प्रकाश मेहरा ने अमिताभ संग अपनी पहली फिल्म से आखिरी फिल्म तक की चर्चा की थी। इसे भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन की मां को जब वहीदा रहमान की वजह से बेटे की शूटिंग छोड़कर सेट से पड़ा था जाना
-
इस इंटरव्यू में प्रकाश मेहरा ने अमिताभ की एक चूक पर बेहद नाराजगी जताई थी और कहा था कि एक जैसे रोल अमिताभ के करने के कारण ही उनकी फिल्म जादूगर नहीं चली थी। इसे भी पढ़ें- 1 दिन के लिए मुजाहिदीन ने जब अमिताभ बच्चन के लिए रोकी थी लड़ाई, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने की थी गुजारिश
-
प्रकाश मेहरा का कहना था कि उनकी फिल्म जादूगर एक यूनिक स्टोरी पर बन रही थी,लेकिन पता नहीं क्यों दूसरी फिल्म में भी अमिताभ ने वैसा ही रोल किया। यह बेहद शर्मनाक था।
-
प्रकश मेहरा का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि अमिताभ ने इस रोल को करने से अखिर मना क्यों नहीं किया था। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को फिल्म शोले के प्रीमियर पर लगा झटका, स्टारकास्ट भी रह गई थी सन्न
-
साल 1973 में फिल्म ‘जंजीर’ के सुपरहिट होने के बाद प्रकाश मेहरना ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘हेराफेरी’, ‘खून पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘नमक हलाल’ और ‘शराबी’ बनाई थी और सभी सुपरहिट रही थीं।
-
प्रकाश मेहरा ने फिल्म जादूगर के बाद अमिताभ संग कोई भी फिल्म नहीं बनाई। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
Photos: Social Media
