-
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास के साथ थी। अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति में इस फिल्म की शुरुआत का किस्सा बताया था। अमिताभ ने बताया था कि पहले दिन जब वह ख्वाजा साहब के पास पहुंचे थे तो उन्हें देखकर डायरेक्टर अचंभित से लगे। अमिताभ ने बताया कि डायरेक्टर उन्हें देखने के बाद बैठने के लिए बोले और चले गए।
-
बिग बी ने बताया था कि डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास डायरेक्टर ने उनका ऑडिशन लिया और उनका नाम पूछा और उनका सरनेम नाम सुनते वह चौंक गए थे। इसे भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन की मां को जब वहीदा रहमान की वजह से बेटे की शूटिंग छोड़कर सेट से पड़ा था जाना
-
इसे बाद ख्वाजा ने उनके पिता का नाम पूछा। अमिताभ ने बताया कि ख्वाजा साहब को दो बातें पुष्ट करनी थीं और इसके लिए उन्हें बैठकर वह अंदर चले गए। इसे भी पढ़ें- 1 दिन के लिए मुजाहिदीन ने जब अमिताभ बच्चन के लिए रोकी थी लड़ाई, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने की थी गुजारिश
-
अमिताभ ने बताया था कि पहला तो वह यह जानना चाहते थे कि वह सच में हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं या नहीं? दूसरे कहीं वह घर से भाग कर तो नहीं आए हैं।
-
अमिताभ ने बताया कि यह कंफर्म करने के लिए वह सीधे उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को फोन मिला दिए थे। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को फिल्म शोले के प्रीमियर पर लगा झटका, स्टारकास्ट भी रह गई थी सन्न
-
ख्वाजा अहमद अब्बास ने सोचा था कि अमिताभ एक्टर बनने के लिए अपने घर से भाग आए हैं और उनका परिवार इस बारे में नही जानता हैं। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
ख्वाजा अहमद ने अमिताभ को ऑडिशन हॉल में इंतजार करने के लिए कहा और उनके पिता को फोन कर कहा कि, उनका बेटा लुक टेस्ट के लिए आया है। जब पिता जी ने कंफर्म किया कि हां वह जानते हैं तब डायरेक्टर ने उनका लुक टेस्ट लिया था।
-
अमिताभ बच्चन ने इसी शो में बताया था कि उनका नाम सुमित्रानंदन पंत ने रखा था। बिग बी ने बताया था कि पंतजी उनके नामकरण के समय मौजूद थे और उन्होंने ने ही अमिताभ नाम दिया था।
-
Photos: Social Media
