-

रेखा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सावन भादो से की थी। हालांकि एक दौर ऐसा भी था जब रेखा को रेखा को कॉमसूत्र जैसी फिल्में भी करियर के शुरुआत में करनी पड़ी थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी एक्टिंग और हुनर से अपनी पहचान इंडस्ट्री में बना ली थी।
-
रेखा को जब साल 1981 में उमराव जान फिल्म ऑफर हुई थी तब वह इंडस्ट्री की एक डिमांडिंग एक्ट्रेस बन चुकी थीं, बावजूद उन्हें इस फिल्म के लिए पैसे नहीं मिले थे। इसे भी पढ़ें- रेखा ने जब नेशनल अवार्ड लेने से कर दिया था इनकार, इस एक वजह से नहीं लेना चाहती थीं क्रेडिट
-
उमराव जान के डायरेक्टर मुजफ्फर अली रेखा के लिए उनकी मां के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए थे और उन्होंने कहा कि वह उमराव जान फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन फीस नहीं दे पाएंगे। इसे भी पढ़ें- 1978 से पहले रेखा नजर आती थीं कुछ ऐसी, इस शख्स से इम्प्रेस हो कर खुद में किया था बदलाव
-
रेखा जब घर आईं तो मां ने कहा कि तुम्हें मुजफ्फर की उमराव जान करनी है। रेखा जब कहानी पर बात करने को मुजफ्फर अली से मिलीं तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें पैसा तो नहीं दे सकेंगे लेकिन इस फिल्म से उनको अमर बना देंगे।
-
फिल्म पत्रकार राजकुमार केसवानी ने अपने एक लेख में बताया था कि कहानी सुनकर रेखा काफी देर तक गुमसुम रहीं और अचानक से मुजफ्फर से कहा कि वह बिना पैसे इस फिल्म में काम करेंगी। इसे भी पढ़ें- रेखा ने साड़ी छोड़कर जब पहना था कुछ इस तरह का ड्रेस, देखने वालों की नहीं हटी थी नजर
-
खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए रेखा ने एक रुपये भी नहीं लिए, लेकिन उनकी अदाकारी के चलते उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसे भी पढ़ें- 150 साल पुराने फैशन को रेखा ने बनाया था अपना स्टाइल, देखें, एक्ट्रेस की साड़ी पहनने का ये अनोखा स्टाइल
-
इस फिल्म में लिए रेखा ने लखनऊ में शूटिंग की और वहीं उर्दू के अल्फ़ाज भी सीखे थे।PHotos: Social Media