-
अपने जमाने के दबंग और अक्खड़ एक्टर माने जाने वाले राजकुमार (RajKumar) के संग पंगा कोई नहीं लेता था। राजकुमार खुद किसी को भी कुछ भी बोल दिया करते थे, लेकिन बावजूद इसके राजकुमार का अदब रह डायरेक्टर और एक्टर करता था। राजकुमार अपने आगे सभी कलाकारों को कम आंकते थे। डॉयरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) ने भी राजकुमार और अमिताभ से जुड़ा एक किस्सा एक बार बताया था, जब राजकुमार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अधिक फीस देने की बात खल गई थी। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं।
-
एक इंटरव्यू में मनमोहन देसाई ने बताया था ककि कोई भी निर्देशक राजकुमार की फिल्म में बिना उनसे पूछे कुछ भी नहीं बदल सकता था। एक बार फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई जब बिना पूछे फिल्म में बदलाव किया तो राजकुमार नाराज हो गए थे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-showed-his-attitude-to-raj-kapoor/1695615/">जब राज कपूर को दिखाए राज कुमार ने अपने तेवर, कह दिया था- ‘पहले फिल्म मेकिंग का कोर्स करो’</a> )
-
राजकुमार ने मनमोहन देसाई के फिल्म के सीन और सह कलाकार अमिताभ के रुपये में बढ़ोतरी करने पर बेहद नाराजगी दिखाई थी और गुस्से में उन्होंने फिल्म ही छोड़ दिया था।
-
दरअसल हुआ यह था कि निर्देशक मनमोहन देसाई एक फिल्म 'देश प्रेमी' को बना रहे थे। इस फिल्म में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और राजकुमार को लेना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश फिल्म में काम करने के लिए लिए राजी नहीं हुए।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/telephone-is-for-my-convenience-not-for-you-when-rajkumar-showed-attitude-to-the-producer/1707794/"> ‘टेलीफोन मेरी सहूलियत के लिए है,तुम्हारे लिए नहीं, जब राज कुमार ने प्रोड्यूसर को दिखाई थी तल्खी</a> )
-
इसके बाद मनमोहन ने अमिताभ बच्चन से फिल्म में रोल दे दिया। फिल्म में राजकुमार और अमिताभ की कास्टिंग हो गई।
-
राजकुमार को जब यह पता चला की शत्रुघ्न सिंहा के जगह पर फिल्म में अमिताभ बच्चन को शामिल किया गया है तो वह निर्देशक मनमोहन देसाई से बोले कि फिल्म में उनके रोल से किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं होनी चाहिए।
-
अमिताभ बच्चन उस समय तक बॉलीवुड में एक नामचीन एक्टर बन चुके थे। इसलिए राजकुमार को डर था कि उनके रोल के साथ नाइंसाफी हो सकती है।
-
निर्देशक मनमोहन देसाई ने राजकुमार की बात मानकर उनके रोल को ज्यों का त्यों बने रहने दिया, लेकिन अमिताभ बच्चन के रोल को उन्होंने कुछ कम कर दिया। अमिताभ बच्चन के रोल को फिल्म में काटने के लिये निर्देशक ने उन्हें राजकुमार से भी ज्यादा पैसा दिया। जिससे अमिताभ बच्चन भी खुश रहें।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-and-raj-kapoor-clashed-at-prem-chopras-wedding-they-started-insulting-each-other/1693685/"> जब प्रेम चोपड़ा की शादी में ही भिड़ गए थे राज कुमार और राज कपूर, एक-दूसरे की करने लगे थे बेइज्जती</a> )
-
अमिताभ बच्चन तो किसी तरह से मान गये, लेकिन जब राजकुमार को यह बात पता चली की अमिताभ को उनसे ज्यादा पैसा दिया गया है तो वह नाराज हो गए और निर्देशक से बोले कि उन्हें अमिताभ बच्चन से ज्यादा पैसा दिया जाए।
-
राजकुमार ने कहा कि भले ही अमिताभ बच्चन से उन्हें एक रुपये अधिक मिलें, लेकिन रुपये अधिक होने चाहिए। यह सुनकर निर्देशक मनमोहन देसाई ने राजकुमार के आगे हाथ जोड़ लिया, लेकिन राजकुमार नहीं माने और फिल्म छोड़ दिया।
-
बाद में मनमोहन देसाई ने राजकुमार की जगह इस फिल्म में शम्मी कपूर को ले लिया था। (All Photos: Social Media)