-
हेमा मालिनी बलिया में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के लिए तो जया बच्चन और डिंपल यादव के साथ ही अमीषा पटेल भी सपा प्रत्याशी के लिए मैदान में नजर आ चुकी हैं।
-
डिंपल यादव के साथ जया बच्चन महिला सपा प्रत्याशी के लिए जनसभा में नजर आईं। जया खुद को यूपी की बड़ी बहू और डिंपल को छोटी बहू बताया।
-
जया बच्चन ने कहा कि योगी का नाम लिए बगैर कहा कि जिन्होंने परिवार त्याग दिया और जिनके परिवार नहीं, वे बेटी बहू का दर्द क्या समझेंगे।
-
वहीं डिंपल ने बीजेपी के भगवा को लोहे के जंग का रंग बता कर यूपी को जंगरहित बनाने की अपील कर डाली।
-
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बलिया में जनसभा में बसंती की इज्जत रखने की अपील कर आईं।
-
बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के लिए ड्रीमगर्ल ने जीत का भरोसा लोगों से बसंती के अंदाज में मांगा है।
-
वहीं कानपुर में सपा प्रत्याशी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रोड शो किया था।
-
आर्य नगर विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के लिए अमीषा ने लोगों का सपोर्ट मांगा था। Photos: Social Media
