-
बॉलीवुड के कलाकार बहुत न्यूमोरोलॉजी और एस्ट्रोलॉजी में बहुत विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि फिल्मों के नाम ही नहीं, कई बार एक्टर या एक्ट्रेस भी अपने नाम फिल्मों में आने से पहले ही ज्योतिष की सलाह पर बदल देते हैं। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ही नहीं उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और उनके पापा चुन्नीभाई कपाड़िया (Chunnibhai Kapadia) भी ज्योतिष पर बहुत विश्वास करते रहे हैं। डिंपल के पिता बहुत ही सुपरटिशियस थे और यही कारण था की उनके घर में लड़कियों के नाम के लिए एक नियम जरूर माना जाता था। तो आइए जानें कि, क्या था ये नियम और डिंपल ने किस वहम के चलते ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) का नाम रखा था।
-
डिंपल के पिता चुन्नी भाई कपाड़िया बहुत अंधविश्वासी थे। कपाड़िया परिवार में जब भी कोई बेटी पैदा होती है तो उसके नाम में एल और ई जरूर होता था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dimple-kapadia-rajesh-khanna-postponed-honeymoon-for-4-months-amitabh-bachchan-attended-the-party/1726021/"> शादी के बाद राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया ने 4 महीने के लिए टाल दिया था हनीमून, यूरोप में दी थी काका ने ग्रैंड पार्टी </a> )
-
चुन्नी भाई कपाड़िया ने अपनी बेटियों का नाम इसी कारण से डिंपल और सिंपल कपाड़िया रखा था।
-
बात जब राजेश खन्ना और डिंपल की बेटियों के नाम की आई तो डिंपल ने भी अपने पिता के नाम रखने के पैटर्न को ही फालो करते हुए बेटियों का नाम ट्विंकल और रिंकिल खन्ना रख दिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
रिंकी खन्ना का नाम पहले डिंपल ने रिंकिल खन्ना रखा था, लेकिन जब रिंकिल फिल्मों में आईं तो उनका नाम बदल कर रिंकी कर दिया गया था।
-
बता दें कि डिंपल के पापा के घर में माना जाता था कि लड़की के नाम के के आखिरी अक्षर में एल या आई जरूरी आना चाहिए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-relationship-anju-mahendru-tina-ambani-affair-spoils-kaka-marriage-life/1725210/"> डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग शादी पर कहा था- विवाह करते ही काफूर हो गई थीं सारी खुशियां</a> )
-
बता दें कि रिंकी जब अपनी पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' कर रही थीं तब उनके नाम को बदले के लिए डिंपल ने एल और ई से खत्म होने वाले कई नाम सोचे, लेकिन अंत में उन्हें जब कोई नाम नहीं मिला तो उन्होंने रिंकी नाम ही रख दिया था।(All Photos: Social Media)