-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने यदि अपने ज्योतिष की बात मानी होती तो शायद फिल्म इंडस्ट्री को पहला सुपरस्टार नहीं मिल पाता। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी करने से बहुत पहले जब राजेश खन्ना बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने की सोच रहे थे, तब उन्हें ज्योतिष ने फिल्म की जगह कुछ और ही करने की सलाह दे दी थी। राजेश एक्टिंग को अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन ज्योतिष के सलाह से वह मायूस हो गए थे। राजेश ज्योतिष पर विश्वास भी बहुत करते थे, बावजूद इसके उन्होंने ज्योतिष की बात न मान इंडस्ट्री में अपना भाग्य आजमाने आ गए थे। तो चलिए आपको बताएं कि राजेश से ज्योतिष ने क्या करने को कहा था और मना करने के पीछे कारण क्या था?
-
राजेश खन्ना ने 1966 में फिल्म आखिरी खत से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। बता दें कि 1966-2013 में काका ने करीब 163 फ़िल्म की थी और इसमें से 105 हिट रही थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-relationship-anju-mahendru-tina-ambani-affair-spoils-kaka-marriage-life/1725210/"> डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग शादी पर कहा था- विवाह करते ही काफूर हो गई थीं सारी खुशियां</a> )
-
राजेश खन्ना को कॉलेज के समय से ही अभिनय का शौक था, वह हर दिन मुंबई के भुला बाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट में नाटक का पूर्वाभ्यास करते थे, उसी इमारत में प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता गीता बाली का कार्यालय हुआ करता था।
-
गीता बाली एक पंजाबी फिल्म बनाने की तैयारी कर रही थी, वह राजेश खन्ना को हर दिन अभिनय करते देखती थीं। गीता को राजेश खन्ना पसंद थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
एक दिन गीता बाली ने राजेश खन्ना को अपनी फिल्म में रोल ऑफर किया, लेकिन राजेश खन्ना इस ऑफर से डर गए, क्योंकि तब तक उन्होंने फिल्मों में काम करने के बारे में नहीं सोचा था।
-
राजेश खन्ना ज्योतिष में विश्वास करते थे और वह गीता बाली की पेशकश के बाद तुरंत एक ज्योतिष के पास पहुंच गए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dimple-kapadia-rajesh-khanna-postponed-honeymoon-for-4-months-amitabh-bachchan-attended-the-party/1726021/ ">शादी के बाद राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया ने 4 महीने के लिए टाल दिया था हनीमून, यूरोप में दी थी काका ने ग्रैंड पार्टी </a> )
-
तब ज्योतिष ने राजेश से कहा था कि उनका फिल्मों में कोई भविष्य नहीं है। ह बिजनेस में भाग्य आजमाएं। ज्योतिष ने उन्हें स्टील या लोहे का बिजनेस करने की सलाह दी थी।
-
ज्योतिष ने कहा था कि शनि राजेश खन्ना का अच्छा है इसलिए उन्हें लोहे और धातु का बिजनेस करना फलीभूत करेगा, लेकिन राजेश ने एक्टिंग के जोश के आगे ज्योतिष को नकार दिया और उनकी लगन ने उन्हें पहला पहला सुपरस्टार बना दिया था।(All Photos: Social Media)