-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने अंतिम दिनों में आशीर्वाद बंगले में रहे थे और उनके साथ उनकी दोस्त और लिव-इन पार्टनर (Live-In-Partner) अनीता आडवाणी (Anita Advani) भी रहती थीं। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) बहुत साल पहले ही आशीवार्द छोड़कर चली गई थीं। राजेश खन्ना जब अपनी बीमारी के अंतिम दौर से लड़ रहे थे तो उनसे मिलने कभी मुमताज (Mumtaz) तो कभी अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) आती रहती थीं। काका की दोस्त अनीता का दावा था कि मई 2012 में जब राजेश की तबियत एकदम नासाज़ हो गई थी तब उनका परिवार उनसे मिलेने आने लगा था। काका की मौत के बाद एक इंटरव्यू में अनीता ने काका के साथ अपने अनुभव और संबंधों पर खुलकर बात की थी।
-
अनीता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि काका कभी अपने परिवार के बारे में बात नहीं करते थे। उनका लगाव किसी से नहीं था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-live-in-partner-anita-advani-told-that-kaka-was-not-related-to-dimple-kapadia-akshay-kumar-twinkle-khanna/1737412/ "> राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर अनीता आडवाणी का खुलासा- पत्नी ही नहीं, बेटियों से भी नहीं था काका को लगाव </a> )
अनीता ने बताया था कि काका को उनका साथ पसंद था और वह उनके साथ बहुत बेहतर समय गुजारी थीं। अनीता ने बताया था कि काका रोज सुबह उनके लिए चाय बनाकर लाते थे। -
अपने और काका के बीच के संबंधों का खुलासा करते हुए अनीता ने बताया था कि काका ने एक बार उन्हें मंगलसूत्र भी भेंट किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-rekha-relationship-when-akshay-kumar-mil-and-sunny-deol-ex-dimple-kapadia-warn-amitabh-bachchan-love-for-stay-away-with-her-husband/1737895/ "> डिंपल कपाड़िया ने दे डाली थी राजेश खन्ना से दूर रहने की धमकी, ‘काका’ संग कुछ ऐसे थे रेखा के संबंध </a> )
-
अनीता ने बताया था कि मंगलसूत्र देने के बाद काका ने कहा था कि इसे वह हर किसी की तरह वह उनके गले में नहीं डालेंगे। अनीता ने बताया था कि काका ने उनके लिए एक कंगन भी बनवाया था।
-
इतना ही नहीं अनीता ने यह भी दावा किया था कि काका ने उनकी मांग में सिंदूर भी लगाया था और उनके लिए ये दिन सबसे खास था। काका उन्हें अपनी पत्नी की तरह मानते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-and-superstar-rajesh-khanna-sold-his-mud-island-property-to-save-his-bungalow-ashirwad/1733509/ "> राजेश खन्ना ने ‘आशीर्वाद’ को बचाने के लिए बेच दी थी मड आइलैंड की प्रॉपर्टी, लिव-इन पार्टनर ने किया था खुलासा </a> )
-
अनीता ने कहा था कि वह काका के साथ बहुत ही खूबसूरत पल बिताई थीं। अब वह उन्हें बहुत मिस करती हैं। (All Photos: Social Media)
