-
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का हंसता-मुस्कराता चेहरा देख शायद ही किसी को यकिन होगा कि ये स्टार कभी समुद्र किनारे बैठकर रात भर रोता था। जी हां, राजेश खन्ना के करीबी दोस्त भूपेश रासीन (, Bhupesh Raseen) ने इस बात का खुलासा किया था। राजेश खन्ना अपने अंतिम दिनों में बेहद अकेले थे। गिरता स्टारडम, डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से दूरी और बिगती सेहत ने राजेश को तोड़ दिया था। तो चलिए जानें कि आखिर वो कौन सा दर्द राजेश को सलाता था।
-
राजेश खन्ना ने साल 1983 में फिल्म सौतन और अवतार से कमबैक किया था, लेकिन इसके बाद वह फिल्मों को लेकर बहुत चूजी हो गए थे। ये फिल्में अच्छी चली थीं, लेकिन राजेश फिल्मों को साइन करने में बहुत सतर्क हो गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-relationship-anju-mahendru-tina-ambani-affair-spoils-kaka-marriage-life/1725210/"> डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग शादी पर कहा था- विवाह करते ही काफूर हो गई थीं सारी खुशियां</a> )
-
राजेश खन्ना के दोस्त भूपेश रासीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना कभी भी एक्शन फिल्में नहीं करना चाहते थे, जबकि उस समय ऐसी ही फिल्में बन रही थीं। ऐसे में राजेश ने कई फिल्मों को करने से मना कर दिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
भूपेश बताते हैं कि राजेश खन्ना फिल्मों में काम नहीं करने तक का फैसला ले लिया था। एक बार उन्होंने एक साउथ के प्रोड्यूसर की फिल्म करने से मना कर दिया था।
-
राजेश ने उस फिल्म को मना कर तो दिया था, लेकिन वह बहुत परेशान हो गए थे। पूरी रात वह अपने बंगले के पास के समुद्र के किनारे बैठकर आंसू बहाते रहे थे।
-
पूरी रात आंसू बहाने के बाद अगली सुबह राजेश ने खुद को समझाया कि उन्होंने सही ही उस प्रोड्यूसर को मना किया था, क्योंकि वह उस किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकते। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/before-died-dimple-kapadia-husband-and-actor-rajesh-khanna-recorded-this-painful-message/1730531/">मरने से कुछ दिन पहले राजेश खन्ना ने रिकार्ड किया था ये इमोशनल मैसेज, जानें क्या कह गए थे ‘काका’</a> )
-
बता दें कि राजेश खन्ना को एक्टिंग से बेहद लगाव था और वह चाहते थे कि कोई भी अच्छी स्क्रिप्ट उनसे न छूटे, लेकिन जो फिल्में उनके हाथ से चली गईं , उसका वह शोक जरूर मनाते थे। (All Photos: Social Media)