-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी के बाद डिपंल कपाड़िया (Dimple Kapadia) बेहद खुश थीं, लेकिन उनकी खुशी का ये आलम लंबा नहीं था। शादी के कुछ सालों बाद ही राजेश और डिंपल में कई कारणों से तनाव बढ़ने लगा था। राजेश खन्ना का व्यवहार, उनके अफेयर और बेपरवाही के कारण डिंपल बेहद दुखी थीं और यही कारण था कि एक दिन वह राजेश को छोड़कर अपने पिता के पास चली गई थीं। राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार (Rajesh Khanna: The Untold Story of India's First Superstar) लिखने वाले यासिर उस्मान (Yasir usman) कि किताब में यहां तक लिखा है कि डिंपल राजेश खन्ना से तलाक लेने काम बन चुकी थीं। इतना ही नहीं राजेश भी अपनी जिंदगी में आए सूनेपन से सुसाइड करने का सोच रहे थे।
-
'काका' के साथ डिंपल कपाड़िया से रिश्ते पर यासिर उस्मान ने लिखा है कि राजेश खन्ना के ढलते करियर के बोझ तले, उनकी शादी पिसने लगी थी। डिंपल और राजेश के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-interesting-facts-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-husband-never-did-work-on-sunday-amitabh-bachchan-costar-revealed/1716258/"> कुछ भी हो इस दिन काम नहीं करते थे राजेश खन्ना, दिनभर डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल के साथ बिताते थे वक्त</a> )
-
फिल्म मैगज़ीन्स में राजेश-डिंपल की निजी ज़िंदगी पर खूब खबरे छप रही थीं। यासिर के अनुसार ये खबरे राजेश और डिंपल के निजी जीवन में बहुत गहरा असर डाल रही थीं।
-
राजेश खन्ना के बर्ताव से तंग आकर डिंपल ने आशीर्वाद छोड़ दिया और अपने पिता के घर चली गईं। यासिर ने अपनी किताब में लिखा है कि डिंपल ने बताया था कि वह पापा के घर वापस जाने की ग़लती कर दी थीं। उन्होंने जाते वक़्त ये सोचा तक नहीं कि वो आख़िरी जगह है जहां उन्हें जाना चाहिए था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-made-fun-of-wearing-amitabh-bachchan-saree/1715643/"> राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर कहा था-दौलत के लिए नहीं पहन सकते सूट-सलवार</a> )
-
डिंपल और काका के बीच बहुत ज़्यादा गलतफहमियां पैदा हो चुकी थीं। डिंपल ट्विंकल को अपने साथ ले कर गईं थी और काका के साथ बातचीत करने तक से इंकार कर दिया था। डिंपल ने तलाक़ के कागज़ात भी तैयार करवा लिए थे।
-
डिंपल अपने पिता के घर थीं और राजेश एक महीने की आउटडोर शूटिंग के लिए कश्मीर चले गए थे। एक महीने तक डिंपल इस रिश्ते को लेकर असंमजस में थीं। बहुत घुटन महसूस होती थी उन्हें लेकिन वह एक बार फिर आशीर्वाद में वापस लौट आईं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-food-was-ordered-for-rajesh-khanna-but-others-used-to-eat-mumtaz-had-revealed-the-secret/1714331//"> खाना आता था राजेश खन्ना के लिए लेकिन खा जाते थे दूसरे लोग, मुमताज ने खोले थे राज</a> )
-
यासिर के अनुसार डिंपल और राजेश के रिश्ते में तो ज़्यादा कुछ नहीं बदला था, लेकिन इस घटना के बाद डिंपल ने ख़ुद को बदलने और हालात से समझौता करने का फैसला कर लिया था।
-
डिंपल ने तो राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते का ग़ुबार अपने इंटरव्यूज़ में निकाल दिया था, लेकिन राजेश ने कभी इस तरह खुलकर कुछ नहीं कहा था। बहुत साल बाद एक बार राजेश खन्ना ने अपनी गलती स्वीकार कते हुए माना था कि उन्होंने अपने चारों ओर एक दीवार सी खींच ली थी।
-
वो डिंपल के साथ अपने मन की कोई बात नहीं बांटते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था वह लोगों पर विश्वास करना छोड़ दिए थे, नई फिल्में साइन नहीं करते थे। उनका आत्मविश्वास कम हो गया था। फ़िक्र में डूबे वह आत्महत्या के बारे में सोचते रहते थे। (All Photos: Social Media)
