-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पर उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने बेहद संगी आरोप लगाया था। राजेश खन्ना ही नहीं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), संजय खान (Sanjay Khan), लिएंडर पेस (Leander Paes), सलमान खान (Salman Khan) जैसे कई नामचीन सेलेब्रिटीज पर भी घरेलू हिंसा का दाग लग चुका है। हालांकि, कुछ घरेलू हिंसा के बाद जहां कुछ अभिनेत्रियों ने तलाक लेकर अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी थी, वहीं डिंपल ने तलाक तो नहीं लिया, लेकिन वह राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। जबकि नीतू सिंह (Neetu Singh) ने परिस्थितियों को सही कर ऋषि कूपर के अंत तक साथ दिया था। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही फेमेस सेलेब्रिटीज से मिलवाएं जिनपर घरेलू हिंसा का दाग लग चुका है।
-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भले ही अनमैरिड हों, लेकिन उनपर भी मारपीट- गाली गलौच का आरोप लग चुका है। सल्लू भाई पर उनकी कई गर्लफ्रेंड्स ने मारपीट का आरोप लगाया है। संगीता बिजलानी से लेकर सामी अली और ऐश्वर्या तक को सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार काका यानी राजेश खन्ना पर भी उनकी पत्नी डिम्पल कपाड़िया ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। आपसी रिश्ते इस कपल के इतने बुरे हो गए थे कि डिम्पल ने परेशान होकर 1982 में राजेश का घर छोड़ दिया था। दैनिक जागरण के अनुसार एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था कि राजेश उनकी कई बार पिटाई कर चुके थे और इतना ही नहीं वह डिंपल को सिगरेट से भी जलाते थे।
-
70 के दशक के फेमस एक्टर संजय खान पर भी मारपीट करने का दाग लग चुका है। जीनत अमान के साथ अपनी नजदीकियों की वजह से सुर्खियों में रहे संजय और जीनत के रिश्ते बहुत कड़वाहट के साथ खत्म हुए थे। जीनत ने संजय पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें होटल में ले जाकर मारते-पीटते थे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-divas-kareena-kapoor-deepika-padukone-katrina-kaif-sonakshi-sinha-sonam-kapoor-copy-hollywood-actresses-fashion/1680789/ "> कैटरीना और करीना ही नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हॉलीवुड डीवाज के स्टाइल को करती हैं कॉपी </a> )
-
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के खिलाफ उनकी पत्नी रिया पिल्लै ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि लिएंडर उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करते थे। अदालत में भी लिएंडर अपनी बेटी की कस्टडी पाने के लिए भी लंबी लड़ाई कोर्ट से लड़े थे।
-
रोमांटिक हीरो मशहूर ऋषि कपूर अपने गुस्से और बेबाक रवैये के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं। साल 1997 में पुलिस के पास नीतू सिंह ने एक कॉल कर अपने पति ऋषि कपूर पर शराब पीकर मार-पीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि जब पुलिस उनके घर पहुंची तो नीतू ने ऐसी किसी भी शिकायत से इनकार कर दिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-star-unique-fans-love-gifts-exploits-and-sacrifices/1689885/ "> बॉलीवुड स्टार के अनोखे फैंस: किसी ने दे दी थी जान, तो कोई कर बैठा था भूख हड़ताल </a> )
-
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने वाले राहुल महाजन और उनकी पत्नी डिम्पी महाजन के बीच लड़ाई-झगड़े की बात किसी से छुपी नहीं थी। राहुल की मारपीट की हरकतें इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि डिम्पी को सख्त कदम उठाते हुए उनके खिलाफ एफआरआई तक दर्ज करवानी पड़ी थी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/these-tv-actors-are-look-alike-of-famous-bollywood-stars/1500179/ "> बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं ये टीवी एक्टर्स, हूबहू मिलती है शकल, कोई भी खा जाए धोखा </a> )
-
गायक अदनान सामी पर भी घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज हो चुका है। उनकी पत्नी सबाह गलादरी ने पुलिस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। (All Photos: Social Media and Indian Express)