-
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के पति राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) कांग्रेस नेता थे और डिंपल, राजेश खन्ना के चुनाव प्रचार में उनके साथ हमेशा ही नजर आती थीं। हालांकि, डिपंल कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं, लेकिन एक बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के रेप पर दिए बयान से वह इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने नेताजी को सबक सीखाने का महिलाओं से आह्वान कर दिया था। डिंपल ने कभी मुलायम के लिए तो नहीं, लेकिन उनके कभी करीबी मित्र रहे अमर सिंह (Amar Singh) की पार्टी के लिए जरूर प्रचार किया था। तो चलिए आपको बताएं कि डिंपल का मुलायम सिंह के साथ कैसा संबंध रहा और नेताजी के किस बयान से डिंपल नाराज हो गई थीं।
-
बॉलीवुड की सागर जैसी आंखों की मल्लिका डिंपल कपाड़िया राजनीति से हमेशा दूर रही हैं, लेकिन अपने पति राजेश खन्ना के चुनाव प्रचार और जीत का वह हिस्सा हमेशा थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-amitabh-bachchan-relationship-when-jaya-bachchan-husband-tried-to-replace-akshay-kumar-mil-husband-and-mumtaz-actor/1722108/"> राजेश खन्ना को फिल्म से निकलवाना चाहते थे अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया के पति ने खोला था राज</a> )
-
राजेश खन्ना के अलावा अगर डिंपल ने कभी किसी नेता का चुनाव प्रचार किया था तो वह थे अमर सिंह।
-
17 अप्रैल 2014 को डिंपल कपाड़िया ने आगरा के बाह क्षेत्र के कछोरा घाट से रोड शो में अमर सिंह तथा जयाप्रदा का साथ दिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
इसी दिन डिंपल ने अपने बयान से यह भी साबित कर दिया था कि वह मुलायम सिंह यादव को पंसद नहीं करती हैं।
-
डिंपल ने शो में ही महिलाओं से आह्वान किया था कि वह मुलायम सिंह को सबक सिखाएं। असल में मुलायम ने एक रेप केस में बयान दिया था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। इस बयान पर डिंपल बेहद नाराज थीं। डिंपल कपाड़िया ने नेताजी के इस बयान को लेकर उनकी खूब निंदा की थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-shabana-azmi-relationship-when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-husband-slammed-javed-akhtar-wife-over-a-comment/1718096/"> तुम बहुत घमंडी हो- शबाना आजमी ने किया कमेंट, डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना ने यूं दिया था जवाब</a> )
-
डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि देश की महिलाओं को मुलायम सिंह यादव को करारा जवाब देना चाहिए। जो पार्टी महिला हितों की रक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता पाने का कोई भी अधिकार नहीं है। (All Photos: Indian Express And Social Media)