-
Chandramohan Bishnoi, Dilip Kumar, Raj Babbar, Mahesh Bhatt, Rohit Shetty: बॉलीवुड ही नहीं, राजनीति में भी कुछ बड़े नेताओं ने बड़े अरमानों से दूसरी शादी की थी, लेकिन ये शादी चली नहीं और लौट के वापस अपनी पहली पत्नियों के पास आ गए। बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं जो अपनी पहली पत्नियों को छोड़कर लिव इन में रहने लगे थे, लेकिन उनका रिश्ता चला नहीं और ये भी वापस अपनी पत्नियों के पास आ गए। तो चलिए आपको बताएं कि ऐसे कौन-कौन से सेलेब्स थे जिन्होंने अपनी पत्नी को प्रेमिका के लिए छोड़ा था लेकिन कुछ समय बाद ही वे वापस अपनी पत्नी के पास ही लौट आए थे।
-
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार ने सायरा बानो से 1966 में शादी की थी, लेकिन बीच में दिलीप कुमार आस्मा साहिबा से प्यार हो गया था। दिलीप ने आस्मा से 1981 में शादी की और 1983 में तलाक लेकर वापस सायरा के पास आ गए थे।
-
राजनेता और बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर को छोड़कर स्मिता पाटिल से शादी कर लिए थे, लेकिन जब स्मिता पाटिल की मौत के बाद वह वापस नादिरा बब्बर के पास लौट गए थे।
-
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट थीं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद महेश परवीन बॉबी के प्यार में पड़ गए थे और उनके साथ लिव-इन में रहने लगे थे। लेकिन कुछ समय बाद ही महेश को गलती का अहसास हुआ और वह किरण के पास वापस लौट आए थे। हालांकि बाद में महेश ने किरण को बिना तलाक दिए सोनी राजदान से शादी कर ली थी।
-
बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पहली शादी माया से हुई, लेकिन जब रोहित शेट्टी फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग कर रहे थे तो उनको प्राची देसाई से प्यार हो गया था। हालांकि कुछ समय बाद ही ये दोनों अलग हो गए और रोहित अपनी पत्नी के पास वापस लौट आए।
-
राजनेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे चंद्रमोहन बिश्नोई ने भी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर अनुराधा बाली ऊर्फ फिजा से शादी की थी, लेकिन इस शादी के कुछ महीनों बाद ही वह फिजा को छोड़कर अपनी पत्नी के पास वापस लौट आए थे।(All Photos: Social Media)
