-
आपने कई बार ट्रेन से सफर किया होगा और आपने देखा होगा कि हर तरफ रेलवे ट्रैक का जाल लगा होता है।
-
कई पटरियां एक-दूसरे को काटती रहती हैं और ट्रेन उसी के अनुसार अपना रास्ता बनाती है।
-
ट्रेन जिस रूट पर चलती है, उसके हिसाब से ट्रैक एडजस्ट किए जाते हैं। इस ट्रैक में एक खास तरह का ट्रैक है। इसे ‘डायमंड रेलवे क्रॉसिंग’ कहा जाता है।
-
डायमंड क्रॉसिंग एक विशेष प्रकार का क्रॉसिंग है। ऐसा ट्रैक विशेष परिस्थितियों में ही बनाया जाता है।
-
इस स्थान पर चारों दिशाओं से गाड़ियाँ आती हैं। ऐसे में यहां चार रेलवे ट्रैक एक जगह से गुजर रहे हैं। इससे यहां हीरे की आकृति बनती है, इसलिए इसका नाम ‘डायमंड क्रॉसिंग’ पड़ा है।
-
रेलवे ट्रैक चारों दिशाओं में क्रॉस करते हैं। यह भारत में केवल एक ही स्थान पर है।
-
Diamond Crossing स्थित हैं नागपुर, महाराष्ट्र में. यह डायमंड क्रॉसिंग नागपुर के संप्रीति नगर में मोहन नगर में स्थित है।
-
यहां किसी को ज्यादा देर खड़े रहने की इजाजत नहीं है। डायमंड क्रॉसिंग को देखने के लिए देश-विदेश से काफी संख्या में लोग यहां आते हैं।
-
चारों दिशाओं से आने वाले इन ट्रैकों पर अलग-अलग रेलवे ट्रैक हैं। पूर्व में गोंदिया से हावड़ा-राउरकेला-रायपुर मार्ग है। यहां दक्षिण भारत से एक ट्रैक आता है।
-
एक ट्रैक दिल्ली से आता है, जो उत्तर से आता है। इसी स्थान पर पश्चिम मुंबई से भी एक ट्रैक आ रहा है। इस प्रकार चारों दिशाओं की पटरियाँ यहाँ एक स्थान पर मिलती हैं।
-
चूंकि एक ही समय में दो ट्रेनों का इस ट्रैक को पार करना संभव नहीं है, इसलिए चारों दिशाओं से आने वाली ट्रेनों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है।
-
इस जगह पर ट्रेन के एक बार में पहुंचने से कोई हादसा न हो, इसका रेलवे सिस्टम ध्यान रखता है. (फोटो: आर्काइव्ड फोटो )
